14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में यहां जागरण के बीच मौत का तांडव, डीजे की धुन के बीच एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

गंगा दहशरा से ठीक पहले निम्बाहेड़ा में रहने वाले एक परिवार ने जागरण कराया, ताकि परिवार में सुख शांति रहे। लेकिन, किसे पता था कि जागरण की रात ही मौत इंतजार कर रही है...

Ajmer-Bandra Terminus Superfast Special Train
फाइल फोटो

Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है। गंगा दहशरा से ठीक पहले निम्बाहेड़ा में रहने वाले एक परिवार ने जागरण कराया, ताकि परिवार में सुख शांति रहे। लेकिन, किसे पता था कि जागरण की रात ही मौत इंतजार कर रही है और वह भी एक साथ तीन लोगों का। जागरण के दौरान ट्रेन से कटने के कारण परिवार के छोटे बेटे, उसकी पत्नी और साली की मौत हो गई। तीनों के शव पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र से चिथड़ों के रूप में बरामद किए हैं। इस घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है।

निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि निंबाहेड़ा के मोची मोहल्ला निवासी मोहनलाल धोबी, पत्नी ललिता और साली जयश्री मोहन निवासी अहमदाबाद बड़े भाई द्वारा किए गए रात्रि जागरण में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। घर से एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास हनुमान मंदिर के सामने भैरूजी के देवरे पर रात्रि जागरण किया जा रहा था। वहां अंडरपास भी बना हुआ है, लेकिन जागरण में जल्दी पहुंचने के कारण तीनों ने अंडरपास का इस्तेमाल करने की जगह पटरियों को पार करना मुनासिब समझा।

डीजे बजने के कारण नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज

इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। देवरे पर हो रहे कार्यक्रम में डीजे बजने के कारण तीनों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। अंधेरा होने के कारण ट्रेन सही तरह से दिखाई भी नहीं दी। कुछ लोगों ने तीनों को आवाज लगाई, लेकिन उनको सुनाई नहीं दिया। इस बीच तीनों ट्रेन की चपेट में आए गए।

तीनों की दर्दनाक मौत

पत्नी और साली के तो हाथ पैर ही अलग हो गए। पति का शव भी बुरी हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पत्नी और साली के तो हाथ पैर ही अलग हो गए। मोहन को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मोहन के दो लड़के और दो लड़की है। वह धोबी का काम करता है। एक लड़की की शादी हो गई है। वहीं, जयश्री दो दिन पहले ही अहमदाबाद के निंबाहेड़ा से आई थी।

यह भी पढ़ें : क्या राजस्थान में बंद होंगे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल? 15% ही आवेदन, 85% सीटें जा रहीं खाली; असमंजस में पेरेंट्स

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बजट सत्र से पहले ब्यूरोक्रेसी में होगा बदलाव! गहलोत राज में जमे अफसरों में फेरबदल संभव