
सुखवाड़ा (चित्तौड़गढ़)। उदयपुर राजमार्ग पर पंचदेवला के पास सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो जातरुओं की मौत हो गई। दुर्घटना करने वाले वाहन की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाहन के झोंके से आगे-पीछे चल रहे मृतकों के अन्य साथी भी सड़क पर गिर पड़े और वाहन को देख तक नहीं पाए। सूचना पर बड़ी संख्या में भीलवाड़ा जिले से मृतकों के नाते रिश्तेदार हॉस्पिटल पहुंच गए। भदेसर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए।
सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त भीलवाड़ा सदर थाना अंतर्गत गोकुलपुरा निवासी 50 वर्षीय नारायण पुत्र लक्ष्मण गाडरी और सिदडियास गांव के 60 वर्षीय सूडाजी गाडरी के रूप में हुई। ये दोनों भीलवाड़ा जिले से गोकुलपुरा से शनिवार को सांवरियाजी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए दल में शामिल थे।
सोमवार रात्रि को भदेसर थाना अंतर्गत पंचदेवला बस स्टैंड के पास चित्तौड़गढ़ की ओर से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने नारायण और सूडाजी को चपेट में ले लिया। वाहन की गति इतनी तेज थी कि गाड़ी का आगे का बंपर टूटकर गिर पड़ा लेकिन, चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भाग निकला।आगे पीछे चल रहे अन्य लोग भी गिर पड़े। घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एएसआई ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिया।
Published on:
19 Sept 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
