22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप-ऑटो भिड़ंत में गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत, चार घायल

चित्तौडगढ़़ जिले में पारसोली थानान्तर्गत राजगढ के पास रविवार को देर रात जीप की टक्कर से ऑटो के पास खड़ी गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
two women died in jeep and auto accident in chittorgarh

बेगूं/पारसोली। चित्तौडगढ़़ जिले में पारसोली थानान्तर्गत राजगढ के पास रविवार को देर रात जीप की टक्कर से ऑटो के पास खड़ी गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक जीप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सूरजपोल निवासी चन्द्रप्रकाश (32) पुत्र दलीचंद तेली व उसकी गर्भवती पत्नी सोनू कुमारी मन्नत पूरी होने पर बाइक पर व परिवार व पहचान के अन्य लोग ऑटो में एक धार्मिक स्थल के लिए रवाना हुए। राजगढ़ के निकट हाईवे पर अचानक सामने श्वान आने से ऑटो असंतुलित हो गया और उसमें रखा सामन नीचे गिर गया।

चन्द्र्प्रकाश ऑटो से कुछ ही दूरी पर बाइक चला रहा था। अचानक ऑटो के असंतुलित होने पर उसने बाइक रोक दी। सोनू ऑटो में सवार लोगों को संभालने के लिए ऑटो के पास गई, तभी रफ्तार से आ रही जीप ने सोनू सहित ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। सोनू ऑटो व जीप के बीच फंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जबकि ऑटो में सवार पिपलिया मण्डी निवासी शांता उर्फ पूजा पत्नी बादल गुर्जर, राजेश मीणा, बादल गुर्जर, कमला देवी व एक अन्य घायल हो गए। घायलों को पारसोली अस्पताल में ले जाया गया, जहां से शांता व बादल गुर्जर को गंभीरावस्था में पहले चित्तौड़ व बाद में उदयपुर रैफर किया गया, जहां सोमवार को सुबह उपचार के दौरान शांता की मौत हो गई। इससे पहले दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान चालक जीप को मौके पर ही छोड़कर भाग छूटा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

मन्नत पूरी होने पर करने जा रहे थे रसोई
सोनू गर्भवती थी और उसकी कोई मन्नत पूरी होने पर सोनू, उसका पति, सास व परिचित रसोई करने तिलस्वां महादेव जा रहे थे। इनमें से सोनू व उसका पति ऑटो के साथ-साथ ही बाइक पर जा रहे थे।

मौत ने खींच लिया ऑटो के पास
मृतकों में शामिल महिला सोनू अपने पति के साथ बाइक पर सवार थी, लेकिन श्वान सामने आने के बाद ऑटो असंतुलित हो गया और उसमें रखा सामान सड़क पर गिर गया। यह माजरा देखकर सोनू ने बाइक रूकवाई को खुद ही ऑटो से गिरे सामान को संभालने के लिए ऑटो के पास पहुंच गई। इसी दौरान जीप ने सोनू सहित ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चालकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज किया है।