13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भरा गया अनूठा भात: बैलगाड़ियों से मायरा लेकर आए भाई, सेल्फी लेने की मची होड़

राजस्थान के एक गांव में भाई बैलगाड़ियों से मायरा लेकर पहुंचे। इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए गांव और आसपास के लोग इकट्ठे हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Unique Bhat organized in Rajasthan

कपासन। बनाकिया कलां गांव में एक पारंपरिक और रंगारंग तरीके से मायरा लेकर भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इस दौरान सजी हुई बैलगाड़ियों और बैंडबाजों की धुन आकर्षण का केन्द्र रही। बहनों के विवाह के अवसर पर भाई मायरा लेकर पहुंचे थे, जिसमें ढोल और शहनाई की धुन पर महिलाएं लोकगीत गा रही थीं और नृत्य कर रही थीं।

आकर्षक नजारे को देखने के लिए उमड़े लोग

इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए गांव और आसपास के लोग इकट्ठे हुए। बनाकिया कलां निवासी किशनलाल, उदयराम, रतनलाल, लालूराम, लक्ष्मण, लादूलाल, कालूराम, सुरेश अहीर एवं शंकरलाल नानूराम अहीर उसी गांव में विवाहित बहन प्यारी बाई, सोनीबाई की पुत्रियों के विवाह पर बुधवार शाम को सजी-धजी बैलगाड़ियों में मायरा लेकर गए।

भेरुजी बावजी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई

मायरा की रस्म के दौरान बहनों के परिवार की ओर से भेरुजी बावजी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मोबाइल से सेल्फी लेने की होड़ भी रही। ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के साथ पुष्प वर्षा होती रही। इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए गांव सहित आसपास के ग्रामीण एवं राहगीर उमड़ पड़े।

यह भी पढ़ें : सवा किलो सोना, डेढ़ करोड़ नकद और 10 करोड़ की जमीन… राजस्थान के दो भाइयों ने भरा 14 करोड़ का मायरा


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग