
चित्तौड़गढ़। शादी-ब्याह में जहां लाखों के दहेज और लेनदेन का सभ्य समाजों में भी रिवाज सा बन गया है। लेकिन शहर के एक राजपूत परिवार में दूल्हे के पिता ने दस्तूर में मिले 11 लाख रुपए लौटाते हुए एक रुपया व नारियल लेकर बेटे का विवाह कर समाज को संदेश दिया है।
शहर के मधुवन क्षेत्र में सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक भूरसिंह राणावत की पुत्र मधु राणावत से विवाह करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमृतसिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राठौड़ बारात लेकर नागौर जिले के मांडल देवा गांव से यहां पहुंचे। विवाह समारोह में वधु पक्ष की ओर से तिलक दस्तूर में 11 लाख रुपए रखे गए। लेकिन, दूल्हे के पिता ने यह राशि लौटा दी और एक रुपया नारियल लेकर बेटे का विवाह संपन्न किया।
मौजूद समाज के लोगों ने इसे सराहनीय पहल और अनुकरणीय उदाहरण बताया। गौरतलब है कि भूरसिंह राणावत ने भी अपने पुत्र नरोत्तमसिंह का विवाह एक रुपया व नारियल लेकर किया था। समाजों में ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं।
Updated on:
18 Dec 2023 03:55 pm
Published on:
18 Dec 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
