30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh: शोकसभा में फायरिंग की गूंज, चचेरे भाई ने सबक सिखाने के लिए भाई पर बरसाईं गोलियां

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के किशोरजी का खेड़ा में शोकसभा में आए चचेरे भाई व उसके साथी पर एक युवक फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली चचेरे भाई के पास खड़े दोस्त को लग गई।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के किशोरजी का खेड़ा में शोकसभा में शनिवार को आए चचेरे भाई व उसके साथी पर एक युवक फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली चचेरे भाई के पास खड़े दोस्त को लग गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी कार को घटना स्थल पर ही अपने साथियों के साथ छोड़कर फरार हो गया।

ये है पूरा मामला

भदेसर पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के किशोर खेड़ा गांव में शनिवार सुबह शोकसभा में सुनिल निवासी आगोरिया थाना वल्लभनगर अपने साथी राजू पुत्र किशन गाडरी निवासी उदा खेड़ा के साथ आया था। इसी दौरान घरेलू विवाद से गुस्साए सुनिल का चचेरा भाई नरेश पुत्र भैरूलाल जाट तीन-चार जनों के साथ किशोरजी का खेड़ा पहुंच गया और चचेरे भाई सुनिल पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में सुनिल तो बच गया लेकिन पास में मौजूद उसके साथी राजू गाडरी के दो गोली लग गई। जानलेवा हमले के बाद नरेश अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।

गंभीर घायल उदयपुर रैफर

शोकसभा में मौजूद लोगों ने गंभीर घायल राजू को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया। सूचना पर भदेसर पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार, बड़ीसादड़ी, निकुंभ, मंगलवाड़, कपासन थानाधिकारी मयजाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दोनों चचेरे भाईयों के बीच जमीन विवाद होने की बात भी सामने आ रही है। घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए।

घरेलू विवाद बना हमले का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों भाईयों में घरेलू विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। आरोपी नरेश पिछले कई दिनों से अपने चचेरे भाई सुनिल को सबक सिखाने की योजना बना रहा था। शनिवार सुबह शोकसभा में सुनिल अपने साथी राजू के साथ पहुंचा तो आरोपी नरेश पहले तो आगबबूला हो गया और अचानक उसने देशी कट्टा निकालकर फायर कर दिया। हमले में सुनिल तो बाल बाल बच गया लेकिन राजू को गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर बड़ीसादड़ी, निकुंभ, मंगलवाड़, कपासन थानाधिकारी मयजाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी नरेश की तलाश तेज कर कई स्थानों पर दबिश भी दी है। हमले में घायल राजू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

Story Loader