राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया रावतभाटा साईट पर नाभिकीय ऊर्जा निगम राजस्थान परमाणु बिजलीघर द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं, पेयजल आदि के क्षेत्र में विभिन्न प्रस्तावों के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं तथा 18 करोड़ की लागत से बनने वाला वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट इसी वर्ष प्रारंभ हो जाएगा।
इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करने, सामाजिक सरोकार के दायरे को 16 किमी क्षेत्र से बढ़ाकर सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र किए जाने समेत विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान परमाणु ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित विशेषाधिकारी डॉ. दीप प्रकाश, केंद्र निदेशक राजेश रोज, राजस्थान परमाणु बिजली घर के एसोसिएट डायरेक्टर एवं सीएसआर प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबन्धक देबाशीष गिरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।