scriptकिसने कहा भूलेंगे नहीं बलिदान, पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक | who says country not forget crpf person secrifise | Patrika News

किसने कहा भूलेंगे नहीं बलिदान, पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक

locationचित्तौड़गढ़Published: Feb 15, 2019 11:27:15 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा है कि पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का बलिदान भूलाया नहीं जा सकता

chittorgarh

किसने कहा भूलेंगे नहीं बलिदान, पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक



चित्तौडग़ढ़. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा है कि पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का बलिदान भूलाया नहीं जा सकता। इस मामले में पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान को सबक सीखाया जाएगा। जावड़ेकर ने शुक्रवार को यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री कह चुके है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा एवं गृहमंत्री ने बड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने मामले में राजनीतिक बयानबाजी सम्बन्धी सवाल पर कहा कि अभी दोषारोपण करने का समय नहीं है। इस समय पूरा देश एकजुट होकर शहीद होने वाले जांबाज सिपाहियो को श्रद्धाजंलि दे रहा है एवं जो सिपाही जख्मी हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर हमारी सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है और कहा कि आतंक के सरपरस्तों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने माहौल सिर्फ श्रद्धांजलि का होने से अन्य राजनीतिक सवालों के जवाब टाल दिए।
सोशल मीडिया पर देशभक्ति का ज्वार
चित्तौडग़ढ़. पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद सड़कों पर तो रोष सामने आया ही लोगों ने सोशल मीडिया पर भावनाएं जाहिर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर देशभक्ति का ज्वार सा उमड़ पड़ा। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ घटना के जिम्मेदार आतंकियों व पाकिस्तान के खिलाफ सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर कई तरह के संदेश दिनभर वायरल होते रहे। आतंकवाद के मुद्दें पर राजनीतिक दलों के रूख पर गुस्सा का इजहार करने वाले संदेश आए तो शहीदों को नमन करने वाली कविताएं भी संदेंशों में आई। लोगों ने आतंक की पुरानी घटनाएं याद दिलाते हुए संदेशों में यू पूछा कि आखिर कब तक भारत इस तरह के हमलों को झेलता रहेगा। लोगों ने एक दिन पुलवामा के शहीदों के नाम रख किसी तरह के हास्य-व्यंग्य के संदेश नहीं चलाने की अपील भी की। इन अपीलों का असर भी सोशल मीडिया के संदेशों पर दिखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो