scriptकिस लिए कहा गया कि तकनीकी दक्षता के साथ बनाए सीए अपनी खास पहचान | why says ca student must achive techinal khowalege with special image | Patrika News

किस लिए कहा गया कि तकनीकी दक्षता के साथ बनाए सीए अपनी खास पहचान

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 25, 2019 10:07:35 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

सीए ब्रांच में सोमवार को विद्यार्थियों का एडवान्स इनफोरमेशन टेक्नोलोजी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें 29 विद्यार्थीयो को श्वेता न्याती व पीयूष अग्रवाल द्वारा एडवान्स इनफोरमेषन टेक्नोलोजी के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया

chittorgarh

किस लिए कहा गया कि तकनीकी दक्षता के साथ बनाए सीए अपनी खास पहचान



चित्तौडग़ढ़. सीए ब्रांच में सोमवार को विद्यार्थियों का एडवान्स इनफोरमेशन टेक्नोलोजी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें 29 विद्यार्थीयो को श्वेता न्याती व पीयूष अग्रवाल द्वारा एडवान्स इनफोरमेषन टेक्नोलोजी के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन इन्होने विभिन्न विषयो पर प्रस्तुती दी । ब्रांच चेयरमेन नीरव दोशी ने बताया कि ऑन लाईन कार्य को देखते हुए सीए को आईटी में तकनीकी रूप से दक्ष होना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों को सीए कैसे बने इसके लिए टिप्स भी दी गई। उन्हें सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सीए बनने पर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास के साथ समाज में पहचान बना कर ही अपने आप को अलग रुप से स्थापित कर सके। ब्रांच कोषाध्यक्ष वैभव सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम ब्रांच चेयरमेन नीरव दोशी, उपाध्यक्ष बीके डाड, पूर्व चेयरमेन अशोक सोमानी ने आयकर अधिकारी सुरेश मालवीय, टीपी संजीव व श्रीराम मीणा का स्वागत किया गया। आयकर अधिकारियों ने राष्ट्रनिर्माण में सीए की भूमिका अहम बताई। उन्होंने कहा कि कर संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान के साथ साथ देश का आर्थिक विकास भी सीए के नेतृत्व में किया जाता हे। उन्होंने सीए को तनाव मुक्त रहने के योग ध्यान सुत्र दिए। संचालन पीयूष अग्रवाल ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो