
राजस्थान में एक विधवा महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले का है। बस्सी-बिजयपुर थाना अंतर्गत अभयपुर ग्राम पंचायत के पचुण्डल गांव में महिला की नृशंस हत्या की खबर से सनसनी मच गई। अभयपुर ग्राम पंचायत के सरपंच रघुवीर सिंह ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। सूचना मिलने पर बिजयपुर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
गंगरार पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बिजयपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर ग्राम पंचायत के पचुंडल गांव में एक विधवा महिला की सिर काटकर हत्या उसी के मकान में कर दी गई। महिला के सिर और धड़ दोनों ही अलग-अलग मिले हैं। विधवा महिला परिवार से अलग रह रही थी। महिला की हत्या 2 दिन पूर्व होने का आशंका है । पचुण्डल निवासी प्रेम कंवर उर्फ बेबी (48) पत्नी स्व प्रतापसिंह की हत्या होने की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली।
इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। घर के कमरे में शव पड़ा हुआ था। महिला के परिवार के लोग आगे की तरफ रहते हैं जबकि पीछे इस महिला का जो मकान है वह दो हिस्सों में है। एक मकान में सिर मिला तो दूसरे मकान में धड मिला। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से स्पेशल टीम भी पहुंची। मौके पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जाच शुरू की । शव को पोस्टमार्टम के लिए चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
Published on:
17 Feb 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
