20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाता विवाह करने की चाह में गला घोंटकर की थी पत्नी की हत्या, जानें पूरा मामला

भूपालसागर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मिले महिला के शव मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति, सास व देवरानी को गिरफ्तार किया हैं।

2 min read
Google source verification
wife murder case husband and 2 others arrested in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़। भूपालसागर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मिले महिला के शव मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति, सास व देवरानी को गिरफ्तार किया हैं। पति ने नाता विवाह करने की चाह में मां व भाई की पत्नी के सहयोग से पत्नी की गला घोंटकर हत्या की थी।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 28 अगस्त को भूपालसागर थाना क्षेत्र में ढाणी अनोपपुरा में सड़क किनारे एक महिला का शव खाई में पड़ा हुआ मिला था। मृतका की शिनाख्त रेल मंगरा थानान्तर्गत गणेशपुरा निवासी रतनी पत्नी गोपाल जटिया के रूप में हुई थी। रतनी 25 अगस्त को सुबह घर से चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी उसके भाई रतनलाल ने रेलमंगरा थाने में दर्ज कराई थी।

28 अगस्त को रात्रि करीब दस बजे महिला का क्षत विक्षित शव मिलने की सूचना पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त रतनी के रूप में की। मृतका के भाई रतनलाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि जीजा गोपाल दूसरा नाता विवाह चाहता था। उसकी बहन के उसके हिस्से की आधी जमीन नाम पर नहीं कराने के लिए रतनी की हत्या की गई हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम में पिलर गिरा, दो छात्राओं की मौत, मचा हड़कंप

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी गोपाल पुत्र भैरूलाल जटिया, उसकी माता हीरीबाई व भाई पूरणमल की पत्नी पूजा को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोपाल दूसरा नाता विवाह करने के लिए रतनी के पीहर पक्ष से सहमति लेना चाह रहा था। इस पर पीहर पक्ष के सदस्यों ने गोपाल के हिस्से की आधी जमीन रतनी के नाम करवाने को कहा पर गोपाल इसके लिए सहमत नहीं था।

वह अपनी मां हीरीबाई व भाई की पत्नी पूजा के साथ मिलकर 24 अगस्त की रात रतनी को निर्जन स्थान पर ले गया और वहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में हीरीबाई व पूजा को घर के पास छोड़कर निम्बाहेड़ा चला गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग