
बड़ीसादड़ी (चित्तौड़गढ)। बड़ीसादड़ी के राजकीय चिकित्सालय में सोमवार रात एक आदिवासी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। तीनों बच्चे स्वस्थ्य है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड के मगरी फलां गांव की आदिवासी विवाहिता कविता पत्नी मदनलाल मीणा को प्रसव के लिए सोमवार देर शाम यहां चिकित्सालय लाया गया। प्रसव पीड़ा होने पर जांच में चिकित्सकों को पता चला कि उसके गर्भ में तीन बच्चे हैं और बगैर ऑपरेशन प्रसव कराना सम्भव नहीं है।
इस पर प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव मंगल की अगुवाई में डॉ. किरण मीणा, डॉ. मनोज मीणा, नर्सिंग कर्मी मनीष सोनी, विवेक मेनारिया, नाथूलाल माली की टीम ने ऑपरेशन किया। यहां जन्म लेने वाले तीन बच्चों में दो कन्या और एक पुत्र है।
प्रसव के बाद परिजनों को बताया गया कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ है और जच्चा-बच्चा सुरक्षित है तो ये खुशी से उछल पड़े। तीनों बच्चों का नाम शंकर, गौरी व लक्ष्मी रखा गया है। उल्लेखनीय है कि 26 वर्षीय प्रसूता कविता के पूर्व में एक बच्चा है, जो उदयपुर के सामान्य चिकित्सालय में ऑपरेशन से हुआ था।
Published on:
01 Aug 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
