
rape
चूरू
शहर के वार्ड 20 की रहने वाली कक्षा १०वीं की एक स्कूली छात्रा की फोटो सोशल साइट पर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात दर्ज मामले में पुलिस ने २४ घंटे के भीतर ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग व आरोपित का मेडिकल मुआयना भी करवा लिया।
महिला थानाधिकारी राजकुमार राजोरा ने बताया कि शहर की सरकारी स्कूल की कक्षा दस में पढ़ाई करती है। करीब एक वर्ष से वार्ड 10 निवासी अभास खान स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था। एक दिन किसी से मेरा मोबाइल नंबर लेकर मुझे कॉल करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपित ने फोन पर बात करने के लिए कहा, जिस पर डर के सामने उससे मोबाइल पर बाते करने लगी। आरोपित उसे गाड़ी में घूमाता और अश्लील हरकते करने लगा था। जिसकी मोबाइल से फोटो ले लिया, आरोपित कहने लगा कि अगर बुलाने पर नहीं आई तो सभी फोटो फेसबुक पर डाल दूंगा। 22 जनवरी को अभास ने उसे सुजानगढ़ बुलाया और सारी रात अपनी गाड़ी में रखा। जहां उसने कई बार दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल मुआयना करवाया और दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
कई गाडिय़ां भी जब्त
मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी केशरसिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी। नाबालिग पीडि़ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपित की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिस पर युवक को उसी के वार्ड 10 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस संबंध में घटना को अंजाम देने के समय काम में ली गई गाड़ी की जांच कर रही है। इसको लेकर पुलिस ने कई गाडिय़ों को भी जब्त किया है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला थानाधिकारी राजकुमार राजोरा, सदर थानाधिकारी रामविलास विश्नोई व आपणी सखी इंचार्ज एएसआई मंजीत कौर शामिल थी।
Updated on:
28 Jan 2018 11:21 pm
Published on:
28 Jan 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
