9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में रौंगटे खड़े करने वाली वारदात, 6 साल की मासूम से 56 साल के व्यक्ति ने की छेड़छाड़

राजस्थान के चूरू जिले में 56 वर्षीय व्यक्ति ने पहले 6 साल की बालिका को गंदे वीडियो दिखाए और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Anil Prajapat

Mar 09, 2025

Crime News

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 56 वर्षीय व्यक्ति ने पहले 6 साल की बालिका को गंदे वीडियो दिखाए और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की। बेटी ने जब अपनी मां को मकान मालिक की करतूत बताई तो पैरों तले से जमीन खिसक गई।

चूरू की चाइल्ड हेल्पलाइन ने शिकायत मिलने के बाद थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 6 वर्षीय बालिका अपने माता-पिता के साथ आरोपी के मकान में किराए से रहती है। 56 वर्षीय आरोपी सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है।

गंदे वीडियो दिखाकर की छेड़छाड़

चाइल्ड हेल्पलाइन के संयोजक पन्ने सिंह ने बताया कि एक महिला कर्मचारी ने चाइल्ड हेल्पलाइन को शिकायत दर्ज करवाई की उसका 56 वर्षीय मकान मालिक मौका पाकर उसकी 6 वर्षीय बेटी को गंदे वीडियो दिखाए और उसके साथ छेड़छाड़ की। बेटी ने इस संबंध में अपनी मां को सारी बात बताई।

शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बीएनएस, पोक्सो और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने युवती की पति से करवाई दोस्ती, फिर कमरे में ले जाकर किया गैंगरेप; VIDEO बनाकर दी धमकी

यह भी पढ़ें

वर्दी CI की… टोपी पर लिखा था IPS , लोगों पर झाड़ता था रौब, जानें कैसे खुली फर्जी पुलिस अधिकारी की पोल