
CHC IN DANGER: कभी भी मौत बन कर टूट पड़ेगी यह आफत
साण्डवा. सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर बड़े बड़े वादे कर रही है लेकिन साण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत (CHC IN DANGER) चिकित्सा विभाग व प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी व उदासीनता को बयां कर रही है। सीएचसी में लेबर रूम ( Labour Room ) के आस-पास के कमरे कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में किसी भी समय पूरा भवन गिर सकता है। इससे कितनी जनहानी हो सकती है, अंदाज नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। कुछ कमरों में छत सें मलबा गिर रहा है, लेकिन जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। समय रहते हुए सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने से किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया सकता है।
छह माह पहले कमरे का गिरा छज्जा
जानकारी के मुताबिक करीब छह महीने पहले अस्पताल में एक कमरे का छज्जा व छत गिरी थी। इसके बाद कई बार मलबा गिर चुका है व मुख्य बरामदे में बड़ी बड़ी दरारें आई हुई हैं। अस्पताल प्रशासन ने सीएमएचओ को अवगत भी करवा दिया है। भवन का उपखण्ड अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया था। अस्पताल में डिलीवरी करवाने या मरीजों को भर्ती करने सें अब कर्मचारियों को भी डर सताने लगा है। गांव के लोगों का कहना है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसके जिम्मेदार चिकित्सा विभाग व प्रशासन के अधिकारी होंगे। ग्रामीणों ने समय रहते हुए विभाग के समस्या के समाधान की बात कही है।
Published on:
03 Feb 2020 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
