
आपातकालीन वार्ड में उपचाराधीन बच्चा। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के चूरू में खेत में घुसे गौवंश को बाहर निकालने के लिए पोटाश चलाते समय 6 वर्षीय बालक का हाथ फट गया, जिससे बालक की हथेली में गहरा जख्म हो गया। परिजन बालक को पहले राजगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।
डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में राघा छोटी निवासी राजकुमार स्वामी ने बताया कि उसके छोटे भाई धन सिंह का बेटा सचिन परिवार के साथ खेत में था। तभी खेत में गौवंश घुस गए, जिनको भगाने के लिए सचिन लोहे के पाइपनुमा मशीन से पोटाश को चलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पोटाश उसके हाथ में ही फट गया। इससे हथेली में गहरा जख्म हो गया। हथेलियों की मांसपेशियां और हड्डिया दिखने लगीं। इमरजेंसी वार्ड में ऑर्थोपेडिक्स और सर्जन चिकित्सक ने बालक का प्राथमिक इलाज कर उसे एक बार भर्ती किया।
बालक के ताऊ राजकुमार स्वामी ने बताया कि खेत में घुसे गौवंश को भगाने के लिए पोटाश से धमका किया जाता है, जिससे गौवंश खेत से भाग जाते हैं। सचिन अपने परिजनों के साथ खेत में ही था, तब यह हादसा हो गया। फिलहाल बालक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Published on:
05 Aug 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
