
दर्दनाक: दूल्हे के भाई सहित 8 दोस्तों के एक साथ उठे अर्थी-जनाजे, 19 जनवरी को थी शादी
चूरू।
19 जनवरी को होने वाली शादी की तैयारियां चल रही थी। सभी रिश्तेदार-मेहमानों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे थे लेकिन, मालिक को तो कुछ और ही मंजूर था। एक खबर ने शादी की खुशियों पर विराम लगा दिया। चूरू जिले ( Road Accident in Churu ) के परसनेऊ गांव में दूल्हे के भाई सहित 8 दोस्तों ( 8 Killed in Bus Van Accident ) के एक साथ अर्थी व जनाजे उठे तो हर आंख से आंसू बहने लगे। हादसे की खबर पता चलते ही सुभाषपुरा स्थित माताजी मंदिर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। दोस्त, परिजन व रिश्तेदार मृतकों के घर पहुंच गए। जब मोहल्ले में अर्थियां और जनाजे निकले तो हर कोई रोने लगा। हादसे का पता चलने के बाद आसपास के घरों में भी चूल्हे तक नहीं जले। हादसे में सुभाषपुरा निवासी अंकित पुत्र महेन्द्र जांगिड़, सफीक पुत्र मुश्ताक खा, अंसार पुत्र अयूब खान, बंटी उर्फ आसिफ हसन पुत्र साजिद खान, सदीक पुत्र भंवर खां, मोहित पुत्र बबलूसिंह एवं रमाजन और कालू उर्फ अकरम पुत्र मुश्ताक खां की मौत हो गई।
शादी की खुशियां मातम में बदली
सफीक खां के बड़े भाई रफीक खां की 19 जनवरी को शादी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही है। बुधवार को सफीक अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारी में शादी कार्ड बांटने के लिए रवाना हुआ। वह गुरुवार शाम को वापस आने का बोलकर गया था लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंजूर था।
वह तो नहीं लौटा लेकिन उसकी मरने की खबर जरूर पहुंची। सफीक और उसके सात दोस्तों की मौत की खबर आग की तरफ शहर में फैली। घर में कोहराम मच गया। अंकित की हादसे में मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया। अंकित का एक भाई और है जो असामान्य है। वहीं अंकित घर में ही मोहित परिवार सहित किराए पर रहता है। हादसे में मोहित की भी मौत हो गई। दोनों दोस्तों की अर्थी एक साथ घर से रवाना हुई।
परिजनों का बुरा हाल
हादसे में मरने वालों मं अकरम और रमजान सगे भाई थे। हादसे की खबर के बाद परिजनों का बुरा हाल था। शाम को जब शव घर पहुंचे तो हर किसी की आंख नम हो गई। परिचितों व रिश्तेदारों ने परिजनों को संभालने की कोशिश की लेकिन बेटों के शवों को देखकर मां-बाप बेसुध हो गए।
Published on:
10 Jan 2020 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
