2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

road accident: कार में सवार दो सगे भाईयों व चाचा-भतीजे सहित आठ युवकों की हुई मौत

road accident: राजलदेसर. वैन में हुई आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाई व चाचा-भतीजा सहित वैन में सवार आठ युवा काल का ग्रास बन गए ।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Jan 09, 2020

road accident: कार में सवार दो सगे भाईयों व चाचा-भतीजे सहित आठ युवकों की हुई मौत

road accident: कार में सवार दो सगे भाईयों व चाचा-भतीजे सहित आठ युवकों की हुई मौत

road accident: राजलदेसर. एनएच 11 राजलदेसर (churu accident) से करीब छह किमी परसनेऊ की ओर गुरुवार सुबह नौ बजे एक निजी बस व मारूती वैन में हुई आमने-सामने की टक्कर (road accident) में दो सगे भाई व चाचा-भतीजा सहित वैन में सवार आठ युवा काल का ग्रास (death) बन गए । हादसे में सभी मृतक बीकानेर (bikaner news)के रहने वाले थे। जो कि बुधवार शाम मृतक सफीक के बड़े भाई रफीक की 19 जनवरी को होने वाली शादी के लिए वैन में सवार होकर संबंधियों को निमंत्रण पत्र देकर गुरुवार को सुबह रतनगढ़ से बीकानेर वापस जा रहे थे। शादी को लेकर परिवार के लोग रिश्तेदार व पड़ौसी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। हादसे का समाचार सुनकर मातम फैल गया। हादसे में एक साथ आठ युवाओं की मौत की सूचना पर बीकानेर रेंज के कार्यवाहक आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सीताराम महिच सीआई भुपेन्द्र सोनी ने सीएचसी पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी ।

जानकारी अनुसार गुरूवार सुबह मोमासर से रामगढ़ जाने वाली एक निजी बस मोमासर की ओर से राजलदेसर आ रही थी। मारूती वैन रतनगढ से बीकानेर की ओर जा रही थी कि एनएच ग्यारह पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखचे उड़ गए । वैन में सवार बीकानेर निवासी आठ युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों के सहयोग से निजी वाहनों से मृतकों को राजलदेसर सीएचसी पहुंचाया। बस में सवार किसी भी यात्री के हताहत होने का समाचार नहीं है।

सभी की उम्र 22 से 26 के बीच
एसएचओ सुरेन्द्र राणा के मुताबिक दुर्घटना में मृत सभी युवक 22 से 26 वर्ष की उम्र के बताए गए । ये युवा बुधवार शाम मृतक सफीक के बड़े भाई रफीक की 19 जनवरी को होने वाली शादी के लिए वैन में सवार होकर संबंधियों को निमंत्रण पत्र देनें गए थे जो गुरुवार सुबह रतनगढ से बीकानेर वापस जा रहे थे।

दो सगे भाई
इस दुर्घटना में दो सगे भाई रमजान खान (22) व कालू उर्फ अकरम (23) पुत्र मुस्ताक खान , चाचा अनसार (23) पुत्र अयूब खान व भतिजा सफीक (25) पुत्र मुस्ताक खान सहित अंकित (25) पुत्र महेन्द्र कुमार जांगिड़, बंटी उर्फ आसिफ हसन (23) पुत्र शाजिद खान, सदीक खान (26) पुत्र भंवर खान, मोहितसिंह (23) पुत्र बबलूसिंह की मौत हो गई । परिजनों से मिली जानकारी अनुसार आठ मृतकों में सिर्फ एक सदीक खान ही शादीशुदा था तथा दो माह की एक पुत्री का पिता था।


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग