
सादुलपुर (चूरू)। गांव लंबोर बड़ी निवासी भारतीय सेना का जवान योगेश जणावा (28) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। करीब 9 वर्ष पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए योगेश वर्तमान में हवालदार के पद पर थे। वह 18 केवलारी आर्म्ड 14, राष्ट्रीय राइफल में डेपुटेशन पर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। अभी शहीद की पार्थिव देह उसके गांव नहीं पहुंची है।
अंतिम संस्कार संभवत: सोमवार को होगा। योगेश करीब 8 माह पूर्व छुट्टी पर घर आए थे। वह हैमर थ्रो का राष्ट्रीय मेडलिस्ट खिलाड़ी थे। खेल कोटे से वह भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। योगेश की पत्नी सुदेश चिकित्सा विभाग में जीएनएम के पद पर कार्यरत है। योगेश का चार साल का पुत्र हरदीप तथा नौ माह की पुत्री निशा है।
पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व
शहीद के पिता पृथ्वी सिंह ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, जिसे खोने का गम तो है, लेकिन इस बात की खुशी है कि मेरा बेटा योगेश देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। अब मैं अपने पोते हरदीप को पढ़ा-लिखा कर भारतीय सेना में भर्ती कराऊंगा।
अंतिम संस्कार के लिए भूमि की दान
सरपंच जोगेंद्र सिंह ने शहीद के अंतिम संस्कार के लिए भूमि दान की है। इस भूमि पर शहीद की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
Published on:
17 Sept 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
