1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…churu collector: कलक्टर ने अ​धिकारियों को मीटिंग में ये दिए कडे निर्देश

churu collector: जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में जिले के लिए हुई घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन तथा सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं की बारीकी से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 14, 2023

चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में जिले के लिए हुई घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन तथा सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं की बारीकी से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिहाग ने जिले में राजगढ़ में एथलेटिक्स एकेडमी, तारानगर में कृषि महाविद्यालय, सरदारशहर में खेल स्टेडियम, जैतासर में अनूसूचित जाति छात्रावास, चूरू में अल्पसंख्यक छात्रावास, सातड़ा में सहायक अभियंता कार्यालय सहित चिकित्सा, शिक्षा, सड़क परिवहन, औधोगिक विकास सहित मूलभूत सुविधाओं के संबंधित समस्त बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन, संसाधन उपलब्धता सहित आवश्यक कार्यवाही कर त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

सिहाग ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि दो महीने से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निस्तारण करें। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीइओ पीआर मीणा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानंद, सीएमएचओ मनोज शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वी आई परिहार, रोजगार विभाग की सहायक
निदेशक वर्षा जानू आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़