16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Churu News: जेल से आया था तीन शार्प शूटरों की मदद करने के लिए फोन

Churu News: जेल से कपिल पंडित का आशीष के पास शार्प शूटरों की मदद के लिए फोन आया था।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Jun 15, 2024

sharp shooter

Churu News: गढ़वाल हत्या मामले में गवाह की हत्या के इरादे से हथियारों सहित भेजे गए तीन शार्प शूटरों की मदद करने तथा किराए के मकान में रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझड़िया ने बताया कि आरोपी आशीष शर्मा निवासी बेवड हाल सुभाष नगर वार्ड 12 सादुलपुर को भिवानी हरियाणा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी कपिल पंडित से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष ने 24 दिसंबर 2023 को स्थानीय निवासी बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल हत्या मामले में एक गवाह की हत्या के इरादे से शहर में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार तीन शार्प शूटरों की मदद की थी। जेल से कपिल पंडित का आशीष के पास शार्प शूटरों की मदद के लिए फोन आया था तथा पुलिस ने तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार कर दो पिस्टल, तीन मैगजीन तथा 15 जिंदा कारतूस बरामद किया था।