चुरू जिले के राजगढ़ थाने के सीआई विष्णु दत्त विश्नोई सुसाइड केस में नया मोड़ आया है। सीआई के सुसाईड के बाद अब थाने के स्टाफ ने बीकानेर रेंज के आईजी को लैटर लिखा है कि वे भी थाना छोड़ना चाहता हैं उनका भी ट्रांसफर कर दिया जाए इस थाने से और शहर के अन्य थानों में लगा दिया जाए। कल शाम को यह लैटर लिखा गया है और इसमें अधिकतर पुलिस कार्मिकों ने हस्ताक्षर भी किए हैं। हांलाकि इस लैटर के बारे में अफसर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं।