
sujangarh churu
शहर में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट व गार्गी ग्रुप की ओर से लगे कैम्प चैम्पियन का समापन बुधवार शाम को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अम्मा सीरीयल फेम अभिनेत्री सोनाली सिंह फोगाट ने कहा कि बेटियां हर परिवार के आंगन का मोती होती है। जिनकी चमक से समाज व देश रोशन होते हैं।
विशिष्ट अतिथि एएसपी योगेंद्र फौजदार ने कहा कि शहर में बेटियों को अवसरों का आसमान देना आज की महत्ती आवश्यकता है। सभापति सिकंदर अली खिलजी ने कहा कि जीवन में अनुशासन की महत्ता को समझना जरूरी है बालिकाओं ने मोमबत्ती जला कर बेटी बचाने का संदेश दिया। जयपुर के ब्लैक चिल्ली इवेन्ट्स की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर पार्षद मधु बागरेचा व उषा बगड़ा, कमला सिंघी, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, वैद्य भंवरलाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, छापर की तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष शांतिदेवी दुधोडिय़ा आदि उपस्थित थी। संचालन सविता राठी ने किया।
मेहंदी में प्रिया रही प्रथम
इस मौके पर हुई मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया राठी, द्वितीय नेहा अग्रवाल, गणगौर प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्वाति व कनिष्ठ वर्ग में रचना, प्रथम बेस्ट ईसर गणगौर में राधिका मालपानी, द्वितीय खुशबू, सोलह शृंगार में प्रथम स्वाति व रचना, द्वितीय आरती, नेहा, रेखा, दिव्यांशी, रमा, करिश्मा, कविता, अनिता, शिप्रा, लोचन, नव्या, कोमल, प्रिंयका, नेहा, पूर्णिमा, ज्योति, सुनिता, राधिका, सरगम, कोमल, लव्या, अनिका, तुलसी शर्मा, डांडिया में प्रथम लोचन व दिव्यांशी, द्वितीय आयुशी व कुमकुम, तृतीय खुशबू व वृष्टि, बेस्ट डे्रसअप में प्रथम टीसा खुडिय़ा, द्वितीय रेणु अग्रवाल, प्रतिमा बेडिया, दिशा माहेश्वरी, सिप्रा अरोड़ा, लोचन अरोड़ा, दिव्यांशी अरोड़ा, लोकांशी अरोड़ा, लव्या अरोड़ा, विशाखा राठी, रिद्धि लाहोटी, भूमि खत्री, फैशन शो में प्रथम अनिशा अग्रवाल, द्वितीय ज्योति लड़ा, कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम शिप्रा अरोड़ा, द्वितीय नेहा अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
Published on:
28 Apr 2017 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
