
Devendra Jhajharia : चूरू। खेल की दुनिया में भारत का विश्व पटल पर नाम रोशन करने वाले पद्म भूषण एवं मेजर ध्यानचंद खेल रत्न प्राप्त खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया के नाम की घोषणा के साथ ही कस्बे में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल हो गया। सांसद राहुल कस्वा के समर्थक टिकट कटने से नाराज थे तो वहीं देवेंद्र झाझड़िया के समर्थक आतिशबाजी कर मिठाइयां बांट रहे थे।
बेटे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट मिलने की खुशी में मां जीवणी देवी ने अपने घर में घी के दीपक जलाए और भगवान की पूजा-अर्चना कर खुशी मनाई। इस दौरान देवेंद्र झाझड़िया की मां ने कहा कि बेटे को भाजपा से लोकसभा क्षेत्र चूरू की टिकट मिलने पर बहुत खुशी महसूस हो रही है। उसके बेटे ने पहले खेल क्षेत्र में दुनिया में नाम रोशन किया। अपने पुत्र के बारे में मैंने जो सपना देखा, वह सच हो रहा है। भगवान का शुक्र है कि उनके घर मे खुशियां दौड़कर आई है। उनका बेटा दुनिया का भला करेगा। इससे बड़ी ओर क्या खुशी होंगी।
वहीं, देवेंद्र झाझड़िया ने टिकट वितरण पर कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनकी नई राजनीति पारी शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकसित निर्माण कार्य में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में में भागीदारी का मौका मिला है। इससे बड़ी उनके लिए कोई खुशी की बात नहीं हो सकती। सरकार की योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करना है। दुनिया में बढ़ता हुआ भारत है और आने वाला कल हमारा है।
देवेंद्र झाझड़िया के पैतृक गांव झाझड़ियो की ढाणी में ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी मनाई। देवेंद्र झाझड़िया के घर में जयपाल तथा भाई महेंद्र सिह हवासिंह, रमेश, दिनेश सतवीर, रघुवीर तथा राजकुमार अजय विकास और दीपक प्रदीप कुमार जोगेंद्र सिंह सहित गांव के लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई।
इसके अलावा भाजपा नेता वेदप्रकाश पूनिया, युवा नेता विमल पूनिया, कृष्ण भाकर, डॉ. कौशल पूनिया, मानसिंह राठौड़, प्रवेश ख्यालिया, प्रदीप सैनी, नीलम पूनिया, जगदीश प्रजापति, दिनेश पूनिया, नरेश पूनिया जुगल इंदौरिया आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी मिठाई वितरण कर खुशी मनाई।
Published on:
04 Mar 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
