
चूरु। जिले के तारानगर में पुलिस ने एक होटल के आगे संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार से हजारों रूपए के नकली नोट जब्त किए है।
थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देष पर राजगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज व डीएसपी चन्द्र प्रकाश पारीक के नेतृत्व में शुक्रवार रात कस्बे में गश्त के दौरान पुलिस को तारानगर-साहवा मार्ग पर एक होटल के आगे संदिग्ध अवस्था में एक कार खड़ी हुई मिली।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की डिगी में एक कपड़े की थैली पड़ी हुई मिली। पुलिस ने थैली को खोलकर देखा तो थैली में 100 व 200 रुपए के 6500 रुपए के नकली नोट मिले।
थानाधिकारी ने बताया कि थैली में 100-100 रुपए के 39 नोट व 200-200 रुपए के 13 नोट थे। थैली में 100 व 200 रूपए के कुल 52 नोट मिले। नकली नोटों का कलर असली नोटों से फीका था वहीं अनेक नोट एक ही सीरीयल नम्बर के थे। देखने में ये सभी नोट असली नजर आ रहे थे।
पुलिस ने नकली नोटों व कार को जब्त कर लिया। गांव भलाउ ताल निवासी कार चालक अनिल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
थानाधिकारी ने बताया कि नकली नोट मामले में कई लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर नकली नोट गिरोह में शामिल सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Published on:
08 Feb 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
