30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 की उम्र में ही हिस्ट्रीशीटर बन गया था अजय जैतपुरा, दर्ज हुए 34 मामले, दुश्मनों ने इसे कोर्ट में गोलियों से भूना

Firing on Ajay Jaitpura : चूरू पुलिस की वेबसाइट पर अजय जैतपुरा की उम्र 23 वर्ष दिखा रखी है। चूरू, झुंझुनूं व हरियाणा आदि में 34 मामले दर्ज

2 min read
Google source verification
Ajay jaitpura Firing Case

सीकर.

पढऩे-लिखने की उम्र में ही अपराध की राह पकड़ ली और नौकरी लगकर परिवार का सहारा बनने की उम्र तक आते-आते तो हिस्ट्रीशीटर बन गया। पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना सो अलग। एक के बाद एक वारदात को अंजाम देता रहा और कुछ ही सालों में इसके खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या इसकी उम्र से भी अधिक हो गई।

Firing in ADJ Court Sadulpur Churu : हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा को लगी तीन गोली, हवा में पिस्टल लहराते हुए भागे बदमाश


पुलिस को इसे पकडऩे के लिए दस हजार रुपए का ईनाम भी रखना पड़ा। आखिर बुरे कामों का अंजाम भी बुरा ही हुआ। दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। वो भी कोर्ट परिसर में। ये बॉलीवुड की किसी फिल्म की रील स्टोरी नहीं बल्कि राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना इलाके के गांव जैतपुरा के विद्याधर जाट के बेटे अजय कुमार जैतपुरा की रियल स्टोरी है।

PHOTOS राजस्थान : सादुलपुर ADJ कोर्ट में कुख्यात बदमाश पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना CCTV कैमरे में कैद

अजय जैतपुरा इन दिनों जमानत पर चल रहा था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे को वह किसी मामले में सादुलपुर के मिनी सचिवालय स्थित एडीजे कोर्ट में पेशी पर आया था। पेशी के दौरान अजय जैतपुरा के साथ उसका वकील रतनलाल प्रजापत भी था। इसी दौरान जीप में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए और कोर्ट में घुसकर अजय जैतपुरा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

Video : सादुलपुर एडीजे न्यायालय में हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा को मारी गोली, एडवोकेट समेत दो अन्य भी घायल

गोलिया अजय जैतपुरा, रतनलाल प्रजापत व एक अन्य व्यक्ति को लगी। फायरिंग में घायल हुए तीनों व्यक्तियों को सादुलपुर के अस्पताल से गंभीर हालत में हिसार रैफर किया गया है। अजय के तीन गोली लगी है। उसकी मौत हो जाने की सूचना है, मगर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


यहां दर्ज हुए थे मामले

चूरू पुलिस की वेबसाइट के अजय जैतपुरा की हिस्ट्रीशीट 23 साल की उम्र में ही खुल गई थी। इसके खिलाफ विभिन्न थानों इलाकों में 34 मामले दर्ज हुए। इसके खिलाफ चूरू, झुंझुनूं व हरियाणा आदि में 34 मामले दर्ज हैं। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई लूट में मामले भी उसकी तलाश थी।

दो साल पहले अजय जयपुर में किराए के मकान में रहा था। तब पुलिस ने उसे किसी अन्य जगह से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त अजय पर पुलिस ने दस हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था।