सीओ सिटी ने बताया कि शहर के एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट के जरिए बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार कर बुलेटप्रूफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार देर रात्रि को करीब साढे ग्याहर बजे चूरू लाया गया था। इसके बाद संपत नेहरा को कड़ी सुरक्षा के बीच महिला थाने में रखा गया। बीते सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड लिया गया। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद नेहरा से कई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने को लेकर बुधवार को फिर से कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड लिया गया। इस दौरान गैंगस्टर संपत नेहरा को अस्थाई तौर पर जिला जेल में रखा गया।
चूरू शहर के पंखा सर्किल रोड स्थित एक कारोबारी से पिस्तौल की नोक पर 19 जनवरी 2022 को गन पॉइन्ट पर 10 हजार रूपए की लूट हुई थी। गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने शौरूम के मालिक को वीडियो कॉल कर ना केवल रंगदारी मांगी बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पूरी वारदात मौके पर लगे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना के करीब दो साल बीत जाने के बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में संपत नेहरा को बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।