12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : चूरू की जनता केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग

Good News : केंद्र सरकार ने चूरू की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। नया राष्ट्रीय राजमार्ग का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
new_national_highway.jpg

New National Highway

चूरू क्षेत्र को एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग मिलने जा रहा है। भारत सरकार ने नए राष्ट्रीय राजमार्ग 703 का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चूरू से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से शुरू होकर नया राष्ट्रीय राजमार्ग संसदीय क्षेत्र के तारानगर, नोहर से होता हुआ सिरसा-सार्दूलगढ़-झुनीर-मानसा-हंडिया-बरनाला-बधनी-मोगा-नकोदर- जालंधर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 तक बनेगा। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि विगत वर्षों में इस राजमार्ग के लिये लगातार प्रयास किया है। संसदीय क्षेत्र को यह बहुप्रतिक्षित हाईवे अब मिलने जा रहा है। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि तारानगर से होकर पहली बार कोई राष्ट्रीय राजमार्ग निकलेगा।

राजमार्ग से कई राज्यों को मिलेगा फायदा

सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि इस राजमार्ग के लिए केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार से अनापत्ति मांगी थी। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर अनापत्ति जारी करवा दी। उन्होंने बताया कि यह राजमार्ग बनने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी दक्षिण भारत तक हो जायेगी, जिसका सबसे बड़ा लाभ चूरू संसदीय क्षेत्र को मिलेगा। नया राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र को बड़े पैमाने पर लाभ देगा। क्षेत्र को आवागमन के साथ-साथ आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें - झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर नया अपडेट, कांग्रेस पर बरसीं दीया कुमारी

प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन आई तेजी

सांसद ने बताया कि चूरू-सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग काफी समय से की जाती रही है। पूर्व में इसकी डीपीआर बनाने का कार्य भी हो चुका है। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चूरू आये थे। तब उन्होंने राजमार्ग निर्माण की बात अपने सम्बोधन में की थी। उसी का परिणाम है कि संसदीय क्षेत्र को एक नया राजमार्ग एनएच 703 की सौगात मिलने जा रही है।

यह भी पढ़ें - हिट एंड रन कानून क्या है जानें, आखिर क्यों राजस्थान सहित पूरे देश के ड्राइवरों के हैं होश फाख्ता