
सादुलपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चाक चूरू जिले में हरियाणा का बोर्डर अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां से आने वाले हर वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन और पुलिस प्रशासन ने हरियाणा बोर्डर पर पूरी चौकसी बरतते हुए 13 चैक पोस्ट बना बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। हरियाणा बॉर्डर पर 13 चेक पोस्ट बनाई गई है तथा सभी चैक पोस्टों पर संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रभावी गश्त के साथ डीएसटी और एसएसटी टीम को भी तैनात किया गया है। जबकि हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर तीसरी आंख कड़ी नजर रखेगी।
चुनाव अनतर्गत की गई व्यवस्थाओं का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चौधरी, डीएसपी इस्लाम खान एवं थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने हरियाणा बॉर्डर का निरीक्षण कर बॉर्डर को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के लिए चैक पोस्टों पर तैनात अधिकारियों और पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बॉर्डर पर लगातार प्रभावी गश्त की जा रही है। साथ ही डीएसटी टीम लगातार कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस हरियाणा से राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे पक्के रास्तों पर भी गश्त के साथ-साथ कड़ी नजर रखे हुए हैं।
चैक पोस्ट बॉर्डर पर जवान तैनात
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सिधमुख, सादुलपुर और हमीरवास क्षेत्र में लगने वाली हरियाणा सीमा पर 13 चैक पोस्ट लगाए हैं। सभी चैक पोस्टों पर पुलिस जवानों के साथ-साथ अधिकारियों को भी तैनात किया है।
सादुलपुर थाना क्षेत्र बॉर्डर पांच चैक पोस्ट
सादुलपुर तहसील मुख्यालय से हरियाणा सीमा की दूरी लगभग 24 किलोमीटर है। हरियाणा सीमा से राजस्थान में प्रवेश करने के लिए मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 है। इसके अलावा हरियाणा के झुंपा से तहसील के गांव न्यागल छोटी, न्यागल बड़ी, इन्दासर, सुरतपुरा, गागड़वास गांव में कच्चे पक्के रास्तों और खेतो से राजस्थान में लोग प्रवेश कर सकते हैं। इसकी आशंका के चलते पुलिस उक्त रास्तो पर गश्त कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने गोठया बड़ी ,गोठया छोटी, न्यागल बड़ी, न्यागल छोटी और गागड़वास गांव में अस्थाई चैक पोस्ट लगाई है। सभी चैक पोस्ट पर चार जवान और एक हवलदार को तैनात किया है।
सिधमुख थाना क्षेत्र तीन चैक पोस्ट
सिधमुख थाना क्षेत्र से हरियाणा सीमा की दूरी लगभग 25 ,30 किलोमीटर है तथा पुलिस ने विधानसभा चुनाव अंतर्गत धानोठी बड़ी, धानोठी छोटी, ओर गालड़ गांव में चेक पोस्ट बनाई गई है। तीनों चैक पोस्ट पर चार जवान और एक हवलदार को तैनात किया है। इसके अलावा भादरा क्षेत्र के जीतपुरा गांव से हरियाणा के लोग सिधमुख सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। जिसको लेकर पुलिस की ओर गश्त कर कड़ी नजर रखी जा रही है।
हमीरवास थाना क्षेत्र पांच चैक पोस्ट
हमीरवास थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव अंतर्गत कुल पांच चैक पोस्ट लगाई गई है। पुलिस ने खेरू बड़ी,तथा गुगलवा, वीराण, रामपुरा भाखरा में चेक पोस्ट बनाई है। सभी चैक पोस्ट पर चार जवान और एक हवलदार तथा एस एस टी चोबीस घण्टे तैनात है।
हो रही है प्रभावी गश्त
पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीमा से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रशासन हरियाणा सीमा पर प्रभावी गस्त कर रही है। डीएसपी ने बताया कि सादुलपुर, हमिरवास, सिधमुख थाना क्षेत्र में हरियाणा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ मे ड़ीएसटी ओर एसएसटी टीम भी चोबीस घण्टे बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रही है।
इनका कहना
विधान सभा चुनाव अंतर्गत हरियाणा सीमा पर बनाई गई अस्थाई चैक पोस्टों पर हथियारबंद जवानों सहित सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। गठित टीमों के अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी गश्त भी की जा रही है। हर संदिग्ध व्यक्ति और हरियाणा से आने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।
इस्लाम खान डीएसपी सादुलपुर चूरू
Published on:
22 Nov 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
