22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Forecast: आज से बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, येलो और ऑरेंज ALERT जारी

IMD Weather Forecast: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लगातार टॉर्चर कर रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश, ओलावृष्टि और शीत दिन का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Jan 09, 2024

imd_rain_alert_1.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Imd weather forecast : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लगातार टॉर्चर कर रही है। आज से राजस्थान में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक प्रभावी होने से ज्यादातर जिलों में मेघ बरसने ( IMD Rain Alert ) के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। बीते एक पखवाड़े से चूरू जिला कोहरे में डूबा हुआ है। कहर बरपा रही सर्दी से लोगों के हाल बेहाल हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाया रहने सहित तापमान गिरने का अनुमान है। देश के उत्तरी इलाकों के पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी का असर अब धोरों में साफ नजर आ रहा है। सर्दी के तांडव ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।


चूरू में सोमवार दोपहर डेढ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। सुबह दस बजे तक दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। करीब डेढ बजे के बाद कोहरा छंटा व हल्की धूप खिली तो लोगों ने राहत महसूस की। इधर, मौसम केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 13.02 व न्यूनतम तापमान 05.06 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का प्रतिशत 83 रहा। जबकि हवाओं की रफ्तार 01.09 किमी प्रतिघंटा रही। वहीं शहर की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर 280 रहा।


जानें चूरू में अधिक सर्दी की वजह

चूरू में सबसे अधिक सर्दी होने को लेकर लोहिया कॉलेज में भूगोल की प्रोफेसर अंजू औझा ने बताया कि चूरू की भौगोलिक स्थिति ही कुछ इस तरह की है कि यहां पर रेगिस्तानी इलाके के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक सर्दी पड़ती है। जिसकी प्रमुख वजह है कि शहर की अक्षांश 28 डिग्री व देशांतर स्थिति 74.97 डिग्री है। उष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र होने के कारण यहां हवाएं ऊपर से नीचे की ओर बहती हैं। यही वजह है कि पश्चिमी हवाएं आकर्षित होती हैं। इसके अलावा यहां बलूई मिट्टी होने के कारण देश के उत्तरी पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं को मिट्टी गहराई से सोख लेती है। जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट आती है। वहीं धोरों में वनस्पति का आवरण कम होना भी इलाके में अधिक सर्दी पडऩे की मुख्य वजहों में से एक है।


मकर सक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश, ओलावृष्टि और शीत दिन का येलो-ऑरेंज अलर्ट ( IMD Weather Alert )जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार-बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि सोमवार को भी बारिश होने के लिए अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन कोहरा छाया रहा। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में ओलावृष्टि और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मकर सक्रांति पर मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा। इस दरम्यान पारे में भी उछाल आएगा।