21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC कम दाम में कराएगा दक्षिण भारत दर्शन यात्रा, राजस्थान के इन 9 स्टेशनों से यात्रियों को लेती हुई जाएगी ट्रेन

Irctc Bharat Darshan Train : दक्षिण भारत दर्शन यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होगी और 17 अगस्त को रेल गाड़ी तिरुपति बालाजी पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Jul 17, 2024

Irctc Bharat Darshan Train : भारत भ्रमण करने की इच्छा रखनेवाले थळी और शेखावाटी के लोगों के लिए खुश खबर है कि वे अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कर सकेंगे। जिसके लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शुरू होनेवाली यह यात्रा श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर जंक्शन, चूरू, सीकर जंक्शन, रिंगस जंक्शन, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा जंक्शन से यात्रियों को लेती हुई जाएगी। इस दो सप्ताह यात्रा के माध्यम से यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा।

समुचित सुविधाओं से युक्त होगी रेल गाड़ी

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन में समुचित सुविधाएं होगी। जिसके क्रम में वातानुकूलित थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों स्टैण्डर्ड केटेगरी व कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 32,565 रखा गया है जिसमे एसी ट्रैन, नॉन एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 41,670 रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रैन के साथ एसी आवास एवं सी बसों की सुविधा मिलेगी।

यात्री करेंगे कन्याकुमारी भ्रमण

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 22 को सुबह कन्याकुमारी पहुंचेगी। जहां यात्रियों को दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जायेगा एवं रात को ट्रैन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना हो जाएगी। यह रेल गाड़ी 24 अगस्त को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी और यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में रवाना होकर दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में 24 को ट्रैन वापसी के लिए रवाना होकर 26 अगस्त को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

होटल-आवास की सुविधा

सयुंक्त महाप्रबन्धक पर्यटन के अनुसार कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इसके अलावा इंस्योरेंस के साथ सरकार पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीपार्क, कलक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर में आकर भी करवा सकते हैं।

गंगानगर से तिरुपति बालाजी पहुंचेगी ट्रेन

दक्षिण भारत दर्शन यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होगी और 17 अगस्त को रेल गाड़ी तिरुपति बालाजी पहुंचेगी। जहां यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे। 17 एवं 18 रात्रि विश्राम तिरुपति में रहेगा। ट्रैन 19 को तिरुपति से रवाना होकर 20 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचेगी। जहां यात्रियों को रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे और रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा । 21 को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी। यहां शाम को मदुरै में मिनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाने के बाद रात को ट्रैन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें : इस सिटी से भी गोवर्धनजी के लिए चलेगी राजस्थान रोडवेज बस, जानिए समय