
सुजानगढ़। दो करोड़ रुपए की रंगदारी न मिलने के बाद तीन दिन पहले ज्वैलर्स पर हुई गोलीबारी में फरार हुए दो हमलावरो को एक तरफ स्थानीय पुलिस पकड़ नहीं पाई है, वहीं दूसरी ओर शनिवार शाम को नई धमकी मिलने से न केवल जेडीजे ज्वैलर्स दुकानदार पवन सोनी भयभीत है वहीं बाजार के अन्य दुकानदार भी दहशत में है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा नाम से पुन: मिली धमकी का कॉल विदेश से आया है। करीब 7 मिनट 30 सैकेण्ड तक हुई बात में कई ऐसी बातें भी हुई जिसे बताने में ज्वैलर्स पवन ने असमर्थता जताई।
पवन ने नई धमकी की सूचना आईजी, एसपी व स्थानीय पुलिस अधिकारियो को दे दी है। पवन को व्हॉट्अप कॉल, व्हाट्अप मैसेज व ईमेल मिला है। फायरिंग प्रकरण के जांच अधिकारी थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा ने पत्रिका के पूछने पर शाम साढ़े 7 बजे करीब कहा कि नई धमकी का पता करता हूं।
व्हाट्अप कॉल पर हुई यह वार्ता (जैसा ज्वैलर्स पवन सोनी ने बताया)
-मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं-मेरे एक आदमी को खराब (पकड़कर) किया है इसका परिणाम तुझे व तेरे परिवार को चुकाना पड़ेगा। पुलिस फोर्स अभी जितनी है, उससे डबल लगा लेना, तो भी रोहित गोदारा से छूट नहीं सकेगा।
-तुझे मालूम नहीं कि रोहित गोदारा क्या चीज है। इसके जबाव में पवन ने कहा कि मुझे पता है कि आम देश के सबसे बड़े गुंडे हो, आप कुछ भी कर सकते है। कुछ बाते ऐसी थी जो पवन ने नहीं बताई।
मैसेज में लिखा है कि तूने पुलिस वालो को बोल के बहुत गलत किया है। तुझे हम अब सुजानगढ़ में ही मारेंगे, 3 मई को जो करना है वो कर लेना, ओके..। नई धमकी के बाद शहर में भय का वातावरण बनने लगा है और पुलिस के लिए चुनौती बना है।
गौरतलब रहे कि रोहित गोदारा के नाम से करीब एक माह पूर्व भी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, रंगदारी न मिलने पर गत तीन दिन पहले पवन सोनी की दुकान पर फायरिंग की गई थी। तब एक हमलावर को लोगों ने धर दबोचा था जबकि दो भाग छूटे।
Published on:
30 Apr 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
