31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदाई करते समय मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, दो घंटे बाद निकाला शव

शहर के वार्ड 17 में पंचायत समिति के पीछे एक उपभोक्ता के यहां पानी का कनेक्शन करने के लिए खुदाई कार्य करने आया एक मजदूर मिट्टी ढह जाने से करीब 12 फुट नीचे मिट्टी में दब गया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Nov 20, 2022

churu.jpg

रतनगढ़। शहर के वार्ड 17 में पंचायत समिति के पीछे एक उपभोक्ता के यहां पानी का कनेक्शन करने के लिए खुदाई कार्य करने आया एक मजदूर मिट्टी ढह जाने से करीब 12 फुट नीचे मिट्टी में दब गया। घटना का पता चलते ही मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई तथा अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इसी दौरान घटना की सूचना पुलिस व नगरपालिका प्रशासन को दी। जिस पर पुलिस व पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा तीन जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाने का कार्य शुरू कर दिया। मामले के अनुसार वार्ड 17 में एक व्यक्ति के यहां पानी का कनेक्शन करने के लिए ठेकेदार के मजदूर पहुंचे तथा खुदाई का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन पाइप लाइन नहीं मिलने पर मजदूरों ने गहरी खुदाई करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, चुराई हुई एलईडी बरामद

इसी दौरान मिट्टी धंस गई और मिट्टी के नीचे दौसा जिले के गांव नायड़ा निवासी 16 वर्षीय इंद्रेश दब गया। घटना के बाद साथी मजदूर विष्णु चीखने चिल्लाने लगा तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। नगरपालिका के कर्मचारियों ने पालिका एवं निजी जेसीबी की सहायता से खुदाई का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मिट्टी में दबे मजदूर इंद्रेश का एक घंटे के रेस्क्यू के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें : सात बहनें व एक भाई ने हादसे में माता-पिता को खोया, लोगों ने 4 दिन में 1.47 करोड़ की मदद

नगरपालिका की जेसीबी का ऑपरेटर नहीं मिलने से दूसरे व्यक्ति ने जेसीबी को ऑपरेट किया। जैसे-जैसे मिट्टी की खुदाई की गई, वैसे-वैसे मिट्टी और धंसती गई। करीब डेढ़ घण्टे बाद इन्द्रेश को निकाल कर एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पोस्टमार्टम सोमवार को परिजनों के आने के बाद होगा।

Story Loader