scriptLok Sabha Elections Results: कौन बनेगा चूरू सांसद – राहुल कस्वां या देवेंद्र झाझड़िया? हॉट सीट के नतीजों पर काउंटडाउन शुरू | Lok Sabha elections 2024 results prediction Hot seats Churu Lok Sabha Constituency result | Patrika News
चूरू

Lok Sabha Elections Results: कौन बनेगा चूरू सांसद – राहुल कस्वां या देवेंद्र झाझड़िया? हॉट सीट के नतीजों पर काउंटडाउन शुरू

Churu LokSabha Elections Results: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उनके क्षेत्र में सांसद और सरकार का ताज किसके सिर पर सजेगा। इसी बीच चूरू सीट की बात करें तो ये वो सीट है जिस पर भाजपा का तीन दशक से कब्जा बरकरार रहा है।

चूरूJun 03, 2024 / 03:25 pm

Kirti Verma

Churu LokSabha Elections Results : लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उनके क्षेत्र में सांसद और सरकार का ताज किसके सिर पर सजेगा। इसी बीच चूरू सीट की बात करें तो ये वो सीट है जिस पर भाजपा का तीन दशक से कब्जा बरकरार रहा है। लेकिन भाजपा से दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां की टिकट कटने और उनके कांग्रेस से चुनावी मैदान में ताल ठोकने की वजह से चूरू सीट राजस्थान की हॉट सीट बन गई है। इस बार राहुल कस्वां का मुकाबला जाने माने पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी देवेंद्र झांझडिया के साथ है। देवेंद्र झांझडिया ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर खेल की दुनिया में काफी नाम कमाया है, लेकिन राजनीति में वह नए खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें

Ravindra Singh Bhati : राजस्थान की इस चर्चित सीट पर बड़ा उलटफेर! Exit Poll के दावे पर क्या बोले रविंद्र सिंह भाटी?

राहुल कस्वां की टिकट कटने और उनके कांग्रेस से मैदान में उतरने के बाद यहां की राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। दोनों के बीच कांटें की टक्कर बनी हुई है। स्थिति यह है कि राजनीति के दिग्गज भी चूरू सीट की जीत को खड़ा सिक्का मान रहे हैं। अभी तक किसी ने ठोस दावा नहीं किया है कि इस सीट पर जीत किसकी होगी? ये स्थिति 4 जून को साफ़ हो जाएगी।
चूरू सीट की खासियत है कि यहां के लोग पार्टी से ज्यादा नेता और जाति की पकड़ को तवज्जो देते हैं। यही वजह है कि ये सीट 1999 से बीजेपी का अभेद्य किला बनी हुई है। 2004 में कांग्रेस के दिग्गज नेता बलराम जाखड़ की हार के बाद कांग्रेस उभर नहीं पाई।

Hindi News / Churu / Lok Sabha Elections Results: कौन बनेगा चूरू सांसद – राहुल कस्वां या देवेंद्र झाझड़िया? हॉट सीट के नतीजों पर काउंटडाउन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो