2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट में कस्बे के विकास के लिए 51 करोड़ 81 लाख के प्रस्ताव पारित

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक

2 min read
Google source verification
meeting

तारानगर

नगरपालिका की शुकव्रार को हुई साधारण सभा की बैठक में नगरपालिका का वर्ष 2018-19के लिए 51 करोड़ 81 लाख रूपए का बजट पारित किया गया है। बैठक में सदस्यों ने बजट, विकास कार्यों व अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

इसके बाद बजट पारित कर दिया। बैठक में कस्बे में एमजेडी महाविद्यालय, वार्ड 2 स्थित सार्वजनिक मुक्तिधाम, वार्ड 16 स्थित ज्योतिबा फूले पार्क, राजस्व कॉलोनी व सैनिक बस्ती में पांच नए पार्क भी विकसित करने का निर्णय लिया गया। पार्षद राकेश जांगिड़ ने बताया कि स्वीकृत बजट की अधिकांश राशि पालिका क्षेत्र में सड़कें, नालियां, स्ट्रीट लाईट, सफाई, सामुदायिक भवन व कई अन्य विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि कस्बे में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाकर तारानगर को स्मार्ट शहर बनाया जा रहा है। शीघ्र ही तारानगर स्मार्ट शहरों की श्रेणी में गिना जाएगा।
बैठक में उपस्थित विधायक जयनारायण पूनिया ने कहा कि पालिका ने कस्बे में विकास कार्य करवाए हैं आगे भी ऐसे ही विकास कार्य करवाकर लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रही पालिकाध्यक्ष सरला जांगिड़ ने विकास कार्यों में सहयोग करने पर सदस्यों व लोगों का आभार जताया। ईओ दलीप पूनिया, पालिका उपाध्यक्ष मो. अयूब पटवा, कनिष्ठ लेखाकार सपीक हिसारिया ने संबोधित किया। बैठक में पार्षद इस्पाक तेली, हरि इदौरिया, देवीदत्त वर्मा, आरता कुमार, पवन प्रजापत, विशाल शर्मा, बासुदेव शर्मा, मधुबाला शर्मा, सोमवती बेनीवाल, ममता सोनी, मो. इकबाल, संजय वाल्मीकि, सुरेन्द्र सैनी, सुमन भामी, आसमीन बानो, फरहा बानो, रूकसाद बानो आदि पालिका सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

दी योजना की जानकारी


रतनगढ़

पंडितपुर गोगामेड़ी शिवालय में शुक्रवार को नगरपालिका की ओर से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक हुई। जिसमें पालिकाध्यक्ष, पार्षद अरविंद इंदौरिया व ईओ नूर मोहम्मद खान ने स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह गठन के तीन माह बाद प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को पालिका की ओर से रिवालविंग फंड के तहत 10 हजार रुपए की राशि देय है। महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण योजना में सिलाई, ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाइनर व टैली आदि प्रशिक्षण आदि के बारे में भी बताया गया।बैठक में मोहनसिंह राठौड़, मधुसूदन शर्मा, पवन तिवाड़ी, राजाराम, यशोदा शर्मा, मीना महर्षि, पुष्पा तिवाड़ी, गायत्री व अनिता आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग