
फोटो पत्रिका
चूरू। शहर में रविवार शाम को एक 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शाम को कुछ नाबालिग बच्चों के साथ एक अन्य नाबालिग के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। गंभीर अवस्था में परिजन उसे तुरंत राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, घटना की खबर जैसे ही फैली, भरतिया अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कोतवाली, सदर, महिला थाना, आरएसी को एहतियातन अस्पताल में तैनात किया गया।
डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के एक 17 वर्षीय नाबालिग शाहरूख की सफेद घंटाघर के पास हुए विवाद में कुछ लड़कों ने पिटाई कर दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग को लोग तुरंत निजी वाहन की सहायता से भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नाबालिग शाहरूख की मौत की खबर फैली, उसके बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का सोमवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम होगा।
नाबालिग की मौत की हत्या की सूचना के बाद कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, आदुराम न्योल, नारायण बालान, पार्षद शाहरुख खान सहित पार्टी के कई नेता भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए मंडेलिया ने कहा वारदात में लिप्त दोषी बचने नहीं चाहिए और कोई निर्दोष फंसना नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि वे पुलिस को अपना काम करने दें और अफवाह नहीं फैलाएं।
वारदात के बाद पुलिस सफ़ेद घंटाघर के आस पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है और अलग -अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबीश दे रही है। डीएसपी झाझड़िया ने कहा आरोपी कोई भी हो उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Updated on:
06 Jul 2025 09:56 pm
Published on:
06 Jul 2025 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
