चूरू

Rajasthan: राजस्थान में मां और 3 मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका, पति हिरासत में

पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पति सुभाष को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

2 min read
May 18, 2025
पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते मृतका के परिजन (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के बंधनाऊ गांव की रोही स्थित चेतनराम पोटलिया के खेत में शनिवार रात डिग्गी एवं कुण्ड में एक महिला और तीन बच्चों शव मिलने से ग्रामीण सकते में आ गए। वहीं रविवार को पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

2016 में की बेटी की शादी

थानाधिकारी मदनलाल बिश्रोई ने बताया कि भादासर उतरादा निवासी भंवरलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री जेठी की शादी 2016 में सुभाष पुत्र चेतनराम जाट पोटलिया के साथ हुई थी। शादी में उसने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया। शादी के बाद से ही जंवाई सुभाष व उसका चाचा मुखराम अधिक दहेज के लिए उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे।

आखिरकार जब उसकी पुत्री जेठी ने आपबीती बताई तो परिवार के लोगों ने बन्धनाऊ जाकर कई बार समझाइश की, लेकिन ससुरालजन माने नहीं। आरोप है कि इस मारपीट में सुभाष का चाचा मुखराम भी उसका सहयोग करता था।

सूचना पर गए बंधनाऊ

रिपोर्ट में पिता ने बताया कि ससुरालवाले उसकी पुत्री जेठी, उसकी दो बेटियां इंसिका उम्र 6 साल, आरुषि उम्र 4 साल व एक लड़का संजय उम्र 2 साल के साथ मारपीट करते थे। शनिवार को रात 9 बजे सूचना मिली कि उसके जंवाई सुभाष पोटलिया ने अपनी पत्नी व तीनों पुत्र-पुत्रियों को मारपीट कर डिग्गी व कुंड डालकर हत्या कर दी है।

सूचना मिलते ही परिवार के लोग बन्धनाऊ गांव की रोही में स्थित खेत में जाकर देखा कि उसकी पुत्री जेठी उम्र 24 साल व दोहिती का शव डिग्गी के पास बाहर पड़ा था। दोहिती आरुषि और संजय का शव पानी के कुंड के अंदर था।

पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुण्ड से बच्चों का शव निकलवाया। उसकी पुत्री जेठी के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। वहीं बच्चे और बच्चियों के भी काफी चोटें थीं। आरोप है कि इस दौरान उसके जंवाई सुभाष पोटलिया ने सभी के सामने कहा कि सभी को मैंने मारकर डिग्गी व कुंड में डाला है और मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो उनका भी हाल ऐसा ही होगा। इसी प्रकार सुभाष के चाचा मुखराम ने भी धमकी दी कि यदि किसी ने शिकायत की तो यही हाल उनका होगा।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर कस्बे राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रिपोर्ट में बताया गया कि सुभाष ने अपने चाचा मुखराम पोटलिया के साथ षडयंत्र रचकर दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री जेठी और उसके बच्चों की हत्याकर पानी की डिग्गी व कुंड में डाल दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी सुभाष को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

Also Read
View All
Churu : नए साल पर सालासर बालाजी में आस्था का महाकुंभ, दो लाख भक्त करेंगे दर्शन, रात्रि 1 बजे खुलेंगे बालाजी के पट

दो भर्ती परीक्षाओं में ब्लूटूथ से नकल करने वाला इनामी अभ्यर्थी गिरफ्तार,  एसओजी ने 25 हजार के इनामी जितेन्द्र बिजारणिया को पकड़ा, एक साल से था फरार

संकल्पों का साल रहा 2025: मरुस्थलीय जिला बने चूरू ने पकड़ी विकास की राह, कुछ हुए पूर्ण, कई कार्य रहे अपूर्ण, राजनीति भी हुई, रिंग रोड डीपीआर में उलझ गई

Churu : निजी स्कूल में नाबालिक छात्र के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

चूरू में झींगा पालन करने वाले किसानों को बिजली विभाग का बड़ा ‘झटका’, सांसद राहुल कस्वां ने कही यह बात

अगली खबर