21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल पर खाना खाने के बाद कहासुनी ने लिया ऐसा रूप कि धारदार हथियार से कर दी युवक की हत्या

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

चूरू

image

rohit sharma

Sep 02, 2018

 युवक की हत्या

होटल पर खाना खाने के बाद कहासुनी ने लिया ऐसा रूप कि धारदार हथियार से कर दी युवक की हत्या

चूरू
जिले के बीदासर कस्बे में श्रीडूंगरगढ़ तिराहे पर शानिवार रात्रि को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी ने ऐसा रूप ले लिया कि एक व्यक्ति की जान चली गई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां जय माँ भवानी होटल पर खाना खाने आए 4 अज्ञात व्यक्तियों की होटल पर सफाई का काम करने वाले मज़दूर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज अज्ञात व्यक्तियों ने मज़दूर से मारपीट की और वे ऑटो में बैठकर चले गए।

धारदार हथियार से हमला कर दिया
मारपीट के बाद गुस्साए होटल पर रहने वाला मजदूर कालूराम कांजर उनके पीछे साइकिल लेकर गया। इस दौरान वार्ड नं 04 में मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने एक सुनसान जगह पर कालूराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आसपास के लोग घायल अवस्था में कालूराम को राजकीय सीएचसी लेकर आए, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें अन्य खबर.. फांसी पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका, मौत के बाद पुलिस को करना पड़ा इस चुनौती का सामना

तलाश के लिए टीम का गठन किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही सुजानगढ़ के पुलिस के उप अधीक्षक सुखविंदर पाल सिंह, छापर थानाधिकारी मनोज कुमार और सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र पाल ने राजकीय सीएचसी में पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा हत्यारों की जानकारी जुटा कर उनकी तलाश के लिए टीम का गठन किया। कस्बे में घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी के सामने सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। वहीं कालूराम के परिजनों को पता लगने पर सीएचसी पहुंचे तथा हत्या का पता लगने पर घर की औरतें दहाड़े मार कर रोने लगीं। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले में अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।


पढ़ें अन्य खबर.. एशिया कप में खेल राजस्थान का मान बढ़ाएगा टोंक का ‘खलील’, पिता से बचकर चोरी-छुपे से खेला करता था क्रिकेट