
होटल पर खाना खाने के बाद कहासुनी ने लिया ऐसा रूप कि धारदार हथियार से कर दी युवक की हत्या
चूरू
जिले के बीदासर कस्बे में श्रीडूंगरगढ़ तिराहे पर शानिवार रात्रि को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी ने ऐसा रूप ले लिया कि एक व्यक्ति की जान चली गई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां जय माँ भवानी होटल पर खाना खाने आए 4 अज्ञात व्यक्तियों की होटल पर सफाई का काम करने वाले मज़दूर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज अज्ञात व्यक्तियों ने मज़दूर से मारपीट की और वे ऑटो में बैठकर चले गए।
धारदार हथियार से हमला कर दिया
मारपीट के बाद गुस्साए होटल पर रहने वाला मजदूर कालूराम कांजर उनके पीछे साइकिल लेकर गया। इस दौरान वार्ड नं 04 में मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने एक सुनसान जगह पर कालूराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आसपास के लोग घायल अवस्था में कालूराम को राजकीय सीएचसी लेकर आए, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तलाश के लिए टीम का गठन किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही सुजानगढ़ के पुलिस के उप अधीक्षक सुखविंदर पाल सिंह, छापर थानाधिकारी मनोज कुमार और सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र पाल ने राजकीय सीएचसी में पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा हत्यारों की जानकारी जुटा कर उनकी तलाश के लिए टीम का गठन किया। कस्बे में घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी के सामने सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। वहीं कालूराम के परिजनों को पता लगने पर सीएचसी पहुंचे तथा हत्या का पता लगने पर घर की औरतें दहाड़े मार कर रोने लगीं। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले में अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

Published on:
02 Sept 2018 01:35 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
