24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu solar plant : सौर उर्जा की बत्ती जलाने में नहीं दिखा रहे लोग रुचि

churu solar plant : एसी, कूलर, फ्रिज, पंखे चलने से यकायक बिजली की मांग बढऩे लगती है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

May 13, 2022

Solar Rooftop installation

churu solar plant : सौर उर्जा की बत्ती जलाने में नहीं दिखा रहे लोग रुचि

churu solar plant : चूरू. गर्मी शुरू होने के साथ ही प्रदेश सहित जिले में अघोषित बिजली की कटौती शुरू होने लग गई है। 40 डिग्री पार कर चुके पारे ने आमजन ही नहीं पशु, पक्षियों को भी हकलान करके रख दिया है। मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिलने से कटौती का दौर लगभग जारी है। इसके चलते विद्युत निगम को आमजन के रोष का भी सामना करना पड़ रहा है। बिजली संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले में सौर उर्जा की बत्ती जलाने में लोगों की रुचि नहीं है। जबकि परम्परागत स्त्रोत में इसे बेहतर विकल्प माना जाता है, इसके लिए सरकार की ओर से लोगों को अनुदान भी दिया जा रहा है। लेकिन घरों में बहुत कम लोग सोलर प्लांट लगवा रहे हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों की माने तो सर्दी व बरसात के मौसम में लोग बिजली का उपयोग बहुत कम लेते हैं, ऐसे में कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन गर्मी बढऩे के साथ ही घरों में एसी, कूलर, फ्रिज, पंखे चलने से यकायक बिजली की मांग बढऩे लगती है।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिले में वर्तमान में 75 लाख यूनिट की आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल केवल 60 लाख यूनिट प्रतिदिन की मिल रही है। पूरी बिजली नहीं मिलने से कटौती की समस्या फिलहाल है। निगम के अधिकारियों की माने तो जिले में 435 ऐसे घरेलू उपभोक्ता है, जिन्होंने सोलर प्लांट लगा रखे हैं। इन सोलर प्लांट से प्रतिदिन केवल 50 हजार यूनिट ही जनरेट हो पा रही है, जो कि काफी कम है। ऐसे में सोलर प्लांट लगाने के बावजूद भी आपूर्ति पूरी करने के लिए बिजली का उपयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए निगम कार्यालय में फिलहाल एक भी फाइल लम्बित नहीं है।

पोर्टल बंद होने से अटके आवेदन

उद्यानिकी विभाग की माने तो जिले में कृषकों को सोलर प्लांट लगाने के लिए 31 मार्च तक जिले में कुल 2750 का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें सामान्य के लिए 1880, एससी के लिए 800 व एसटी के लिए 70 का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से सामान्य वर्ग को 1085, एससी के 81 व एसटी के लिए केवल 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभाग के अधिकारियों की माने तो फिलहाल पोर्टल बंद होने के कारण किसानों के आवेदन अटके हुए हैं। विभाग के अधिकारियों की माने तो जिले में एससी व एसटी वर्ग के पास खेती की जमीन कम होने के कारण सोलर प्लांट के आवेदन नहीं कर पाते।