23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन की रिमझिम के बीच पौधारोपण की झड़ी

सावन का महीना चल रहा है। बारिश की रिमझिम के बीच अब पौधरोपण (Tree Plantaion) की बहार सी चल पड़ी है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Brijesh Singh

Jul 12, 2020

सावन की रिमझिम के बीच पौधारोपण की झड़ी

सावन की रिमझिम के बीच पौधारोपण की झड़ी

चूरू. सावन का महीना चल रहा है। बारिश की रिमझिम के बीच अब पौधरोपण (Tree Plantaion) की बहार सी चल पड़ी है। जिला पर्यावरण सुधार समिति की ओर से 500 पौधे लगाने की शपथ के तहत शनिवार को अग्रसेन नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पौधे लगाए। कार्यक्रम डा.एहसान गौरी की अध्यक्षता में हुआ। गौरी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पीएचसी की प्रभारी डॉ.सुमन धानिया, संस्था निदेशक किशन वर्मा, चाइल्ड हेल्प लाईन जिला समन्वयक कपिल भाटी, टीम सदस्य समीर पठान,गुड्डी देवी, जितेन्द्र जाट, जयकरण कांटीवाल, मंजू देवी, ललित शर्मा व भारती, संगीता, सविता, संजू, सालिनी आदि मौजूद थीं।

सालासर के भांगीवाद में किया पौधरोपण
चूरू. कस्बा सालासर के ग्राम भांगीवाद स्थित रामावि परिसर में शनिवार को स्टाफ सदस्यों ने पौधे लगाए। प्रधानाध्यापक बजरंगलाल ने बताया कि इस अवसर पर रामनिवास ढाका, नन्दा शर्मा, महावीर प्रसाद, रामलालसिंह डोटासरा, महिपाल मांडिया, डेडराज, सरला शर्मा, सुरेश कुमार, मुंशीलाल, राकेश खीचड़, चुन्नीलाल प्रजापत, किशनाराम खिलेरी आदि मौजूद रहे।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सिधमुख. बकिया ताल में राजकीय विधालय के स्टाफ व ग्रामीणों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर सस्था प्रधान सुमन पूनिया ने सभी से कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने की बात कही। स्काउट गाइड ने भी पौधारोपण में हिस्सा लिया गया। स्काउट गाइड की ओर से पूर्व में लगाए पौधों की देखरेख की जा रही है। इस अवसर पर प्रताप सिंह प्रजापत, जयकरण, पुष्पा, राजेन्द्र सोनी, बलदेव कुलरिया, ओमप्रकाश शर्मा, ज्ञानीराम, रामकुमार बौला, सन्तोष शर्मा, रमेश जागिंड, पकंज कुमार आदि
मौजूद रहे।
विश्व जनसंख्या दिवस पर किया पौधारोपण
सादुलपुर. तोला महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की ओर से विष्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का एवं जनसंख्या नियंत्रण एवं अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम अधिकारी रमेश जांगिड़ ने पर्यावरण जागरुकता की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो.ज्योती दायमा, प्रो.शकुंतला, प्रो.मोनिका पूनिया, प्रो.प्रवीण बिजारणिया, प्रो.पूनम शर्मा, प्रो.पूनम खत्री आदि ने भागीदारी निभाई।

सुजानगढ. मंडेता स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पर्यावरण सुधार एवं हरा भरा राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को पौधारोपण किया गया। संस्थान अधीक्षक ख्यालीराम सेवलिया के अनुसार ढाई सौ पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अयूबमुगल आलोक पूनिया ,सांवरमल प्रजापत ,मनोहरखा, अशोक कुमार ,राकेश कुमार ,रमजान, बीरबल का सक्रिय सहयोग रहा।

राजकीय जालान महाविद्यालय में पौधारोपण
रतनगढ़. स्थानीय राजकीय जालान महाविद्यालय में शनिवार को मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले पौधारोपण की शुरुआत प्राचार्य के एस चारण ने पौधा लगाकर की। प्राचार्य ने पौधों की महत्ता बताई। कार्यक्रम संयोजक व एनएसएस के डा.सुशील त्यागी ने बताया कि तुलसी के अलावा गुलमोहर, सहजन, मेहंदी, जामुन, कलौंजी आदि के पौधे भी लगाए गए। पौधारोपण का कार्य एक सप्ताह तक चलेगा। कार्यक्रम में डॉ कविता शर्मा, डॉ केसी जोशी, प्रो मुकेश मीणा, प्रो मुकेश शर्मा, प्रो प्रियंका भामू, सुजान सिंह राठौड़, भैरू सिंह, रजत चौहान, कपिल व संजय आदि उपस्थित थे।

चूरू की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...