
सरदारशहर। चूरू जिले में मेगा हाईवे पर जीवनदेसर गांव के पास शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जीप और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से जीप में लगी आग पर काबू पाया गया। मौके से वाहनों को हटवाकर आवागमन को सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआइ हिम्मत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जीवनदेसर गांव के पास सरदारशहर के वार्ड 15 निवासी बनवारीलाल(45) और देराजसर निवासी मुरलीधर (21) बाइक से इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद गांव जीवनदेसर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एसयूवी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे और जीप के साथ बाइक में भीषण आग लग गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही सरदारशहर थाने के थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल वाहन को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात बाधित हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने यातायात को सामान्य करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारू किया।
Updated on:
22 Mar 2025 07:34 pm
Published on:
22 Mar 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
