26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: हो गई बड़ी चूक, विभाग की कमी से बिना विकल्प मांगे संस्कृत शिक्षकों की हो गई पदोन्नति

Rajasthan News: राजस्थान संस्कृत शिक्षा में ऐसे कई मामले हैं जिसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर बताया है कि इस तरह के कई मामले हैं, जिनमें एक से अधिक विषयों में शिक्षकों को पदोन्नति का पात्र मान लिया गया है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Jul 19, 2024

Third Grade Teacher in Rajasthan

Churu News: संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों से डीपीसी को लेकर विकल्प नहीं मांगने पर अब विभाग की ओर से की गई पदोन्नति पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारों की माने तो तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी के लिए विकल्प नहीं भरवाने के कारण कई शिक्षक दो या इससे अधिक विषयों में पदोन्नत हो गए।

शिक्षकों की पदोन्नति और पदस्थापन में हुई विभाग की इस चूक के कारण अनेक शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह गए तो इसको लेकर राजस्थान संस्कृत शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री और विभाग को ज्ञापन देकर पदोन्नत हुए विभिन्न संवर्गों के शिक्षाकर्मियों को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापित करने की शिक्षा मंत्री से मांग की है।

पदोन्नति प्रकरण को हो उच्च स्तरीय जांच

राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और संस्कृत शिक्षा मंत्री से समस्त डीपीसी पदोन्नत प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग तक कर डाली तो तो संघ ने रिव्यू सहित सभी लबित पदोन्नतियां पूर्ण करवाकर काउंसलिंग के आधार पर कार्मिकों को पदस्थापित करने की सरकार से अपेक्षा की है।

ऐसे है कई मामले

संस्कृत शिक्षा में ऐसे कई मामले हैं जिसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर बताया है कि इस तरह के कई मामले हैं, जिनमें एक से अधिक विषयों में शिक्षकों को पदोन्नति का पात्र मान लिया गया है। इसलिए बहुत से पात्र शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह गए हैं।

एक से अधिक विषयों में पदोन्नत का पात्र कैसे

संघ ने सवाल उठाया है कि तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक पात्रता सूचियों में बहुत से शिक्षकों को एक से अधिक विषय में पदोन्नति का पात्र किस आधार पर मान लिया गया। जबकि गणित विषय में 8 से 8, 12, 14 एवं 15 से 19 और 103 क्रम संख्या वाले शिक्षक को विज्ञान विषय में दर्शाया गया है। संघ के अनुसार संस्कृत विषय में क्रम संख्या 3, 18, 28 व 32 पर अंकित शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में क्रम संख्या 4, 14, 22 एवं 23 क्रम संख्या में बता दिया गया तो अंग्रेजी विषय में क्रम संख्या 2 पर अंकित को सामाजिक में 40 पर तथा सामाजिक में क्रम 15 को हिन्दी विषय के 57वें क्रम में दर्शाया गया है।

संघ की मांग

संभागीय अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि पदोन्नत सभी कार्मिकों का काउंसलिंग के आधार पर पदस्थापन किया जाए, ताकि राजकोष पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं हो। जिससे अधिकतर पदोन्नत कार्मिक की ओर से पदोन्नति कार्यग्रहण करने से विद्यालयों को विषयाध्यापक भी मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस सरकारी स्कूल में 40 विद्यार्थी और शिक्षक 11, SDM ने प्रधानाचार्य को लगाई फटकार, दी चेतावनी