21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल की लड़की से शिक्षक ने टॉयलेट में किया रेप, 3 दिन सहती रही पीड़ा, सिसकियों से सहमा अस्पताल

Rajasthan Rape Case: उसकी उम्र महज 12 साल है। सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। शिक्षा देने वाले शिक्षक ने टॉयलेट में उसके साथ बलात्कार किया। बाद में धमका कर घर भेज दिया। वह तीन दिन तक किसी से अपनी पीड़ा कह भी नहीं पाई।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Akshita Deora

Oct 01, 2023

rape.jpg

Rajasthan Rape Case: उसकी उम्र महज 12 साल है। सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। शिक्षा देने वाले शिक्षक ने टॉयलेट में उसके साथ बलात्कार किया। बाद में धमका कर घर भेज दिया। वह तीन दिन तक किसी से अपनी पीड़ा कह भी नहीं पाई। परिजन उसे उपचार के लिए पहले चूरू और बाद में रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। लेकिन पीड़ा बढ़ती गई। आखिर शनिवार शाम अपनी मां को अपने साथ हुई ज्यादती की दुखभरी कहानी बताई। परिवार के लोग उसे थाने लेकर पहुुंचे। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बालिका को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन वहां पर इस सिसकती हुई बालिका को जिस किसी ने भी देखा उसके रौंगटें खड़े हो गए।

बालिका के पीछे आ गया शिक्षक
बालिका की मां ने बताया कि यह वारदात 27 सितंबर को हुई। रतनगढ़ इलाके के गांव की स्कूल में बालिका टॉयलेट करने गई थी। शिक्षक मदनलाल उसके पीछे आ गया। आरोप है कि वहां पर बालिका के साथ बलात्कार किया और डरा-धमकाकर घर भेज दिया। ऐसे में बालिका परिजनों को इस वारदात की जानकारी नहीं दे पाई।
यह भी पढ़ें : बड़े भाई को टीचर की जॉइनिंग के लिए ले जाते समय ट्रक से टकराई बाइक, 2 सगे भाइयों की मौत


पीड़ा होने पर परिजन ले गए अस्पताल
बालिका के पीड़ा होने पर परिजन उसे बीमार मानकार चूरू के सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां पर बालिका को भर्ती करवाया गया। लेकिन वहां पर भी बालिका ने कोई जानकारी नहीं दी। बाद में परिजन उसे घर लेकर आ गए। शनिवार को फिर रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। घर आने पर मां ने उसे गहराई से बात पूछी तो बालिका ने अपनी पीड़ा बताई। बाद में उसे अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें : मुर्दाघर के बाहर सुबह से शाम तक फूट-फूटकर रोता रहा 23 साल का दिलखुश, नहीं पसीजा प्रशासन का दिल

पीड़ा इतनी निकल रहे शब्द
अस्पताल में भर्ती पीड़ित बालिका सहमी सी है। पुलिस और उपिस्थत लोगों का उसे ढांढ़स बंधाने का प्रयास भी सफल नहीं हो पाया।

लगातार दर्द के चलते उसकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। उसकी सिसकियां देख वहां मौजूद लोग सहम से गए। मां ही उसे शांत करने का प्रयास कर रही थी। मां का कहना है कि उसकी मासूम बेटी के साथ गलत हुआ है। आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पिता किसान...गांव के लोग पहुंचे अस्पताल
बालिका के पिता किसान है। वह मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं। वारदात की जानकारी मिलने पर बालिका के पिता के साथ गांव के भी कुछ लोग अस्पताल पहुंचे। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षक मदनलाल झुंझुनूं जिले के मलसीसर क्षेत्र का रहने वाला है। लम्बे समय से उनके गांव में ही राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है।

किया बालिका का मेडिकल
सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के तीन सदस्यों ने बालिका की चिकित्सकीय जांच की है। जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। वहीं थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया का कहना है कि बालिका के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।

एक सप्ताह में दो बार शर्मशार हुआ शिक्षा का मंदिर
चूरू जिले में इस सप्ताह शिक्षा के मंदिर दो बार शर्मशार हुए हैं। इससे पहले सिधमुख में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपनी मातहत कर्मचारी से बलात्कार का प्रयास किया था। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया तो आरोपी को निलंबित करने के साथ मामले की जांच चूरू एएसपी को दी गई।