
चांदगोठी के सरपंच ने प्रशासन से मांगा पुलिस जाप्ता
चूरू. चूरू जिले के कस्बा सादुलपुर स्थित ग्राम पंचायत चांदगोठी के सरपंच भरत सिंह ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपकर गांव मे अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने की मांग की है। सरपंच ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से इस वर्ष 28 सितम्बर को ग्राम पंचायत क्षेत्र मे गुडाण रोड चौराहे पर जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए आम नोटिस जारी किया गया था। तथा इससे पूर्व वार्ड पंचो की मौका निरीक्षण कमेटी गठित की गई थी। तथा कमेटी ने रिपोर्ट दी की जल भराव की समस्या गंभीर है। अधिकतम गांव की आबादी तथा बारिश का पानी इकठा होत है। जो गांव के कुछ लोगो की ओर से अतिक्रमण के कारण है। अतिक्रमियों ने कुडा-करकट डालकर पानी को रोक दिया है, जिसके कारण पानी भरा हुआ है। ज्ञापन मे गांव के जनहित मे अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने की मांग की है।
विधायक के व्यवहार को लेकर सैन समाज ने जताया रोष
चूरू. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के खिलाफ मंगलवार दोपहर जिला कलक्ट्रेट में सैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। खींवसर तहसीलदार रूघाराम सैन के साथ अभद्र भाषा में बात करने पर चूरू सैन समाज के लोगों में विधायक बेनीवाल के खिलाफ आक्रोष जाहिर किया है। इसको लेकर मंगलवार दोपहर समाज के प्रतिनिधियों ने दिनेश कुमार चौहान के नेतृत्व में एडीएम लोकेश कुमार गौतम से मिले और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। चौहान ने बताया कि प्रदेश में समाज के कुछ ही अधिकारी है। जिनको भी जनप्रतिनिधि अपनी मनमर्जी से चलाना चाहते है। इस मौके पर सैन समाज के शीशराम हर्षवाल, दिनेश गहलोत, ओमप्रकाश ढाढ़रियेवाला, ओमप्रकाश अजाड़ीवाल, रणजीत जसरासर, कृष्ण मुरारी चौहान, सुरेश चौहान, अनिल अजाड़ीवाल, सुरेन्द्र पंवार आदि मौजूद थे।
Published on:
28 Dec 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
