21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: करंट से बाप-बेटे समेत तीन की मौत, हादसे के बाद मची सनसनी

होटल के प्रचार का होर्डिंग बिजली के तारों से छू जाने से पिता-पुत्र सहित तीन जनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर जयपुर पुलिया के पास हुआ। हादसे के बाद तीनों शवों को यहां के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Oct 25, 2023

Three died due to electrocution in Ratangarh Churu

रतनगढ़ (चूरु)। होटल के प्रचार का होर्डिंग बिजली के तारों से छू जाने से पिता-पुत्र सहित तीन जनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर जयपुर पुलिया के पास हुआ। हादसे के बाद तीनों शवों को यहां के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। हादसे के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार कस्बे में स्थित होटल के प्रचार का बड़ा होर्डिंग हाइवे पर पुलिया के पास लगाया जा रहा था। लोहे के पोल पर होर्डिंग को लगाने के लिए क्रेन को बुलाया गया था। क्रेन चालक ने होर्डिंग को क्रेन से जैसे ही ऊपर किया। वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए की लाइन से छू गया। इससे करंट आने से बोर्ड को पकड़े हुए रतनगढ़ के परमाना ताल के पास के निवासी कालूराम लुहार(50) व उसका बेटा अनुराग (25) एवं सिमसिया निवासी मुकेश मेघवाल (25) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्ट गुरुवार को करवाया जाएगा।

हादसे के बाद मची सनसनी
करंट से तीन लोगों की मौत के बाद कस्बे में सनसनी का माहौल हो गया। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। बाद में निजी वाहनों से तीनों के शव अस्पताल लाए गए। अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में शवों की पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें : मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत

लोहे का कारखाना चलाता है कालूराम
कालूराम लोहार घर के पास ही परमाना ताल में लोहे का कारखाना चलाता है। आशंका है कि उसने अपने कारखाने में ही होटल के प्रचार का बोर्ड तैयार किया था। बाद में वह बेटे के साथ बोर्ड को सड़क किनारे लगाने के लिए ले गया था। लेकिन उसे क्या पता था कि यह प्रचार का यह बोर्ड उसके जीवन का अंतिम बोर्ड होगा। वहीं बाप-बेटे की मौत का समाचार मिलने पर परमाना ताल में माहौल गमगीन हो गया। माना जा रहा है कि मुकेश मेघवाल बोर्ड लगाने के लिए मजदूरी करने के लिए वहां गया था।