3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा: छात्रों से भरी जीप पलटी, छात्र समेत दो की मौत, 28 घायल

Churu Road Accident: चूरू जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। शिक्षक की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूल छात्र-छात्राओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 13 वर्षीय छात्र समेत दो जनों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Jul 31, 2024

Churu Road Accident

Churu Road Accident: चूरू जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। शिक्षक की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूल छात्र-छात्राओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 13 वर्षीय छात्र समेत दो जनों की मौत हो गई। वहीं जीप में सवार 28 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायलों को साहवा व तारानगर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं तीन छात्रों की हालत गंभीर होने पर उन्हें चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल भेजा गया। यहां से एक छात्र को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा चूरू-नोहर स्टेट हाइवे से मेघसर गांव जाने वाली लिंक रोड पर गंजिया झाड़सर गांव के पास हुआ।

स्कूल के कार्यक्रम के बाद जा रहे थे शिक्षक के घर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघसर के शिक्षक भागूराम इन्दलिया बुधवार को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए थे। स्कूल में उनका विदाई कार्यक्रम रखा गया। इसके बाद उनके गांव धीरवास बड़ा में पार्टी रखी गई थी। ऐसे में शिक्षक को घर छोड़ने और पार्टी में शामिल होने के लिए विद्यालय के शिक्षक व स्कूल छात्र-छात्राएं अलग वाहनों से रवाना हुए।

जीप के डाले में भरे थे छात्र

मेघसर से धीरवास बड़ा जाने के लिए कैम्पर जीप के डाले में छात्र-छात्राओं को भर लिया गया। मेघसर दो किलोमीटर आगे निकलते ही चालक ने जीप पर नियंत्रण खो दिया। जीप सड़क पर ही पलट गई। हादसे में जीप में सवार छात्र-छात्राएं व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दूसरी जीप रुकवा कर घायलों को तारानगर के अस्पताल में भेजा।

अस्पताल में छात्र आदित्य सिंह पुत्र जीवराज सिंह ( 13 ) निवासी मेघसर को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर घायल छात्र रौनक, राहुल व 55 वर्षीय कृष्ण मीणा पुत्र केसराराम मीणा निवासी लीलकी तहसील सादुलपुर को चूरू रेफर किया गया। जहां पर कृष्ण मीणा की उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्र राहुल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया है। वर्तमान में छात्र 20 राजकीय चिकित्सालय तारानगर में व पांच अन्य निजि चिकित्सालयों में ही उपचाराधीन है। साहवा के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाई गई ममता ( 18 ) कक्षा 12 निवासी मेघसर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग