
सरदारशहर (चूरु)। भानीपुरा थाने के गांव साडासर और सावर के बीच मेगा हाइवे पर मंगलवार को स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके कारण दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला सहित चार जनें घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के चालक विकास गिल और नेतराम आदि ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। भानीपुरा थाने के एसएचओ गौरव खिडिया ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक अजायब सिंह पुत्र कर्मसिंह सिक्ख उम्र ( 45 ) निवासी मुक्तसर पंजाब तथा बस चालक देशराज पुत्र रामेश्वरलाल प्रजापत ( 45 )निवासी श्रीगंगानगर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। इसके बाद दोपहर में मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए।
ये हुए घायल
पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक का खलासी राजेंद्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह (38) निवासी मुक्तसर पंजाब, पुलिस कांस्टेबल सुरेन्द्र पुत्र रंजीत (35) निवासी तारानगर, आरती पुत्री ख्यालीराम (22) निवासी सूरतगढ़ व सरदारशहर के गांव आनंदवासी गांव के भानीदान चारण (40) निवासी गांव आनंदवासी सरदारशहर घायल हो गए।
तेज धमाका सुन सड़क की ओर दौड़े ग्रामीण
हादसा मंगलवार तडके करीब छह बजे हुआ। तेज धमाके की आवाज सुन ग्रामीण मेगा हाइवे की ओर दौड़े। दोनों वाहनों के टकराने के बाद बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भानीपुरा पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दर्द से कराह रहे घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए बस व ट्रक के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद मेगा हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवा कर रास्ता बहाल किया।
Published on:
21 Nov 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
