
मां की जुदाई में बेटे ने दी जान, कहता था कि जब तक मां जिंदा है तब मैं दुनिया में हूं...
सादुलपुर.
मां की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाने के कारण पुत्र ने भी अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मामला गांव कालरी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार सादुलपुर- रेवाड़ी रेलखण्ड पर गांव कांधराण एवं हरपालू के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। प्रवीण सरदारपुरा ने उस मृतक की फोटो सोशल मीडिया पार डाली तो उसकी पहचान कालरी निवासी सुरेन्द्र पूनिया के रूप में हुई। ग्रामीणों का कहना है कि मां की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाने के कारण पुत्र ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि घर में उसकी मां और सुरेन्द्र रहते थे। मां बीमार चल रही थीं। शुक्रवार को मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने मकान देखा तो उसकी मां मृत अवस्था में मिली। ये सदमा पुत्र भी सहन नहीं कर पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मां और बेटे में बहुत प्रेम था। सुरेन्द्र कहता था, जब तक मां जिंदा है, तब तक दुनिया में मैं हूं तथा जिस दिन मां की मौत हो जाएगी, उस दिन मैं दुनिया से चला जाउंगा। मां के चले जाने के बाद सुरेन्द्र ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा। हैड कांस्टेबल शीशराम ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शनिवार को होगी।
Read More :
दो दिन से था फोन बंद
विहिप के प्रवीण सरदारपुरा ने बताया कि मृतक के परिवारजनों ने मृतक के छोटे भाई को मां की मौत की सूचना दी, तो भाई ने बताया कि वह सुरेन्द्र के पास लगातार दो दिन से फोन कर रहा है। लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा।
Published on:
21 Oct 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
