16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 48 घंटे रहें Alert, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update Today : मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक इलाके में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। इसके बाद आगामी दो दिन तक आसमान में हल्की बादलवाही रहेगी। जानें लेटेस्ट मौसम अपडेट-

Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Jan 11, 2024

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान के चूरू जिले में कई स्थानों पर बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहा। धोरों में चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को धुजाया। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक इलाके में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। इसके बाद आगामी दो दिन तक आसमान में हल्की बादलवाही रहेगी। इसके बाद मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा।


धोरों में रातें बफार्नी रहेंगी

इस बीच अधिकतम तापमान बढेगा। हालांकि मकर संक्राति तक धोरों में रातें बफार्नी रहेंगी। इधर, चूरू में गुरूवार को भी घना कोहरा छाया रहा। सुबह दस बजे तक दृश्यता करीब 50 मीटर से भी कम रही। करीब एक बजे बाद कोहरा छंटा तो धूप निकली। जिससे लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत मिली।


राजस्थान मौसम अपडेट

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। आज सीकर में माइनस -0.5 डिग्री, चूरू में 1.0 डिग्री व अलवर, पिलानी में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।


चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़, करोली जिलों में आगामी दो-तीन दिन शीतलहर/अतिशीतलहर की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं दो डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने व सुबह के समय पाला जमने (Ground frost) की प्रबल संभावना है।


आगामी दो दिन उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे का कोहरा व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में शीतदिन भी दर्ज होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बारिश होनक की कोई संभावना नहीं है। राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई थी।