1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Station Gherao- कहां पर किया पुलिस थाने का घेराव, किसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लो

चूरू (लाडनूं). चार दिनों पूर्व तेली रोड़ स्थित गली नम्बर 16 की एक विवाहिता की उसके ससुराल में सन्दिग्ध हालात में मौत होने के मामले को लेकर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में रोष व्याप्त है। स्थानीय समाज के लोगों ने शुक्रवार को मेड़तियान सिलावट समाज के नेतृत्व में पुलिस थाने का घेराव कर पीडि़ता अफसाना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Mar 26, 2022

Police Station Gherao- कहां पर किया पुलिस थाने का घेराव, किसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लो

Police Station Gherao- कहां पर किया पुलिस थाने का घेराव, किसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लो

सिलावट समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
चूरू (लाडनूं). चार दिनों पूर्व तेली रोड़ स्थित गली नम्बर 16 की एक विवाहिता की उसके ससुराल में सन्दिग्ध हालात में मौत होने के मामले को लेकर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में रोष व्याप्त है। स्थानीय समाज के लोगों ने शुक्रवार को मेड़तियान सिलावट समाज के नेतृत्व में पुलिस थाने का घेराव कर पीडि़ता अफसाना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि अफसाना के पूर्व में दो संतान के रूप में पुत्रियां थी तथा हाल ही में तीसरी संतान भी पुत्री होने से उसे ससुराल पक्ष द्वारा कोसा जा रहा था। अफसाना के पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग लम्बे समय से पुत्र नहीं होने के कारण उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते रहते थे। तीसरी संतान पुत्री होने के बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत के पीछे ससुराल पक्ष के लोग शामिल हैं। इस मामले में मृतका को न्याय दिलाने की मांग पर पुलिस थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया है। अफसाना की उसके ससुराल में संदिग्ध मौत हो जाने पर भी आरोपी पक्ष को गिरफ्तार नहीं करने से मेड़तियान सिलावट समाज के नेतृत्व में तेलीरोड़ से लाडनूँ पुलिस स्टेशन तक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल महिला-पुरुषों ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। समाज ने नागौर एसपी राममूर्ति जोशी के नाम थानाधिकारी राजेन्द्रङ्क्षसह कमांडो को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व गुरूवार को समाज की महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी अनिल गढ़वाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा नागौर जिला कलेक्टर पीयूष समरिया के नाम ज्ञापन सौंपा था। मृतका अफसाना के परिजन अब्दुल सलाम हंसोरिया ने बताया कि बीदासर निवासी अफसाना पुत्री गुलाम नबी की शादी लाडनू के मोहम्मद साबिर पुत्र आमिन उर्फ कालू सिलावट के साथ हुई थी। निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष से आमीन पुत्र मोहम्मद सुभान सिलावट, व उसकी पत्नी जाहिदा, पुत्री रुकिया, सोना, रुखसार आदि अफसाना के साथ दहेज व पुत्र संतान नहीं होने को लेकर परेशान व मारपीट करते रहे। जब उसके भाई जिगर और उसके पिता गुलामनबी उससे मिलने के लिए लाडनूं गए तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया। उसके बाद उन्होंने अफसाना को मौत के घाट उतार दिया। 21 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में अफसाना की मौत की खबर मिलने के बाद मृतका के भाई जिगर ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया तथा इसकी जांच डीडवाना वृत्ताधिकारी गोमाराम बिजारणियां कर रहे हैं।

इनका कहना है
अफसाना की मृत्यु के पश्चात पीहर पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिलने तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिससे किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जैसे ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। एफएसएल रिपोर्ट को अतिशीघ्र प्राप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
गोमाराम बिजारणियां, पुलिस उप अधीक्षक, डीडवाना


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग